19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद भी बाहरी लोगों के मुद्दे पर चुप रही तृणमूल

कोलकाता. तीन नगर निगम के चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीतने के बाद विपक्ष पर हमला बोला है. राज्य के दो मंत्री पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से बात करते हुए जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. पार्थ चटर्जी ने कहा कि पिछले 34 वर्षों से माकपा ने […]

कोलकाता. तीन नगर निगम के चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीतने के बाद विपक्ष पर हमला बोला है. राज्य के दो मंत्री पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से बात करते हुए जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. पार्थ चटर्जी ने कहा कि पिछले 34 वर्षों से माकपा ने राज्य को कर्ज में डुबो दिया है. सॉल्टलेक के लोगों ने इसके खिलाफ ही तृणमूल को वोट दिया है. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी के विकास की कार्यसूची के कारण ही यह जीत मिली है. इस जीत ने एक बार फिर प्रमाणित किया है कि लोग आज भी तृणमूल के साथ ही हैं.
दूसरी ओर, राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि वाम मोरचा सरकार में रहे वित्तमंत्री असीम दासगुप्ता ने सत्ता में रहते हुए राज्य को कर्ज में डुबोया. सत्ता में आने के लिए उन्हें कई वर्षों तक इंतजार करना होगा. हालांकि बाहरी लोगों को वोट के दिन इलाके में लाने के संबंध में दोनों मंत्रियों ने कुछ नहीं कहा. श्री मुखर्जी ने कहा कि लोग भाजपा का नाम ले रहे थे. आखिर कहां गयी भाजपा. लोग ममता बनर्जी और उनके विकास कार्यों के साथ हैं. 34 वर्षों तक हुए जुल्म का लोगों ने बदला लिया है.
आज खत्म होगी भाकपा माले की बैठक
कोलकाता. भाकपा (माले) की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त होगी. बैठक के पहले दिन यानी शनिवार को विद्युत दर में बढ़ोतरी, तीन निगमों पर हुए चुनाव के दौरान हिंसा के खिलाफ समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. पार्टी के आला नेता कार्तिक पाल ने कहा कि आंदोलन को लेकर योजनाओं पर भी चर्चा हुई. साथ ही राज्य में सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर पार्टी के सभी सदस्यों ने जोर दिया है. गौरतलब है कि नदिया जिला के धुबुलिया इलाके में बैठक चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें