if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस कर स्‍वच्‍छ सफर का आनंद लें

सुविधा : हावड़ा, सियालदह व कोलकाता टर्मिनल से रवाना होनेवालीं ट्रेनों में शुरुआत कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में पूर्व रेलवे किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रहा है. महाप्रबंधक आरके गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व रेलवे अपने स्टेशनों, ट्रेनों और रेल क्षेत्रों को नर्मिल और […]

सुविधा : हावड़ा, सियालदह व कोलकाता टर्मिनल से रवाना होनेवालीं ट्रेनों में शुरुआत

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में पूर्व रेलवे किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रहा है. महाप्रबंधक आरके गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व रेलवे अपने स्टेशनों, ट्रेनों और रेल क्षेत्रों को नर्मिल और स्वच्छ रखने के लिए तमाम उपाय कर रहा है.

इसी के तहत शनिवार को पूर्व रेलवे ने हावड़ा, सियालदह और कोलकाता टर्मिनल से रवाना होनेवाली लंबी दूरी की महत्­वपूर्ण मेल/एक्­सप्रेस ट्रेनों में ‘स्वच्छ सफर’ एसएसएम योजना की शुरुआत की.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि ट्रेनों में तत्­काल ‘स्­वच्­छ सफर’ योजना का लाभ यात्रियों को प्राप्त हो इस उद्देश्­य से पूर्व रेलवे ने ‘स्वच्छ सफर’ योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर को किया. गंदगी दिखते ही आप अपनी बोगी में बैठे-बैठे ही डब्ि­बे में सफाई की जरूरत के लिए सफाई कर्मचारी को बुला सकते हैं. यात्री इस सुविधा का लाभ चलती ट्रेनों में भी उठा सकेंगे. सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक के बीच ‘स्वच्छ सफर’ योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

‘स्वच्छ सफर’ एसएमएस सुविधा के तहत यात्री को मात्र 58888 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा. एसएमएस भेजनेवाले यात्री को जवाबी एसएमएस मिलेगा जिसमें ओबीएचएस कर्मचारी (सफाई कर्मी) का नाम होगा जो उनके अनुरोध को पूरा करेगा तथा काम पूरा हो जाने पर यात्री को एक कोड नंबर ओबीएचएस कर्मचारी के साथ साझा करना होगा. साथ ही साथ यात्री की सेवा करने वाले उस गाड़ी के सफाई कर्मचारी को भी एसएमएस मिल जायेगा जिसमें सेवा प्रदान करने के लिए यात्री के बर्थ नंबर, कोच नंबर, यात्री का मोबाइल नंबर तथा उनके पीएनआर की सूचना होगी. अनुरोध पूरा हो जाने पर यात्री अपना एसएमएस कोड नंबर सफाई कर्मी को दे देगा.

जिन गाड़ियों में सुविधा उपलब्­ध होगी…

12301/02(कोलकाता राजधानी एक्­सप्रेस), 12305/ 06 (कोलकाता राजधानी एक्­सप्रेस ), 12019/20 (हावड़ा झ्र रांची शताब्­दी एक्­सप्रेस), 12333/34 हावड़ा- इलाहाबाद विभूति एक्­सप्रेस), 13007/08 (उद्यान आभा तूफान एक्­सप्रेस),13009/10 (दून एक्­सप्रेस), 13019/ 20 (हावड़ा- काठगोदाम बाघ एक्­सप्रेस), 12273/ 74 (हावड़ा- नयी दल्ि­ली नॉन-स्­टाप दूरंतो एक्­सप्रेस), 12327/ 28 (हावड़ा- देहरादून उपासना एक्­सप्रेस), 12323/24 (हावड़ा- नयी दल्ि­ली-द्वि-साप्­ताहि­क एक्­सप्रेस), 12249/50 (हावड़ा-नयी दल्ि­ली युवा एक्­सप्रेस), 12369/70 (हावड़ा झ्र हरद्विार कुंभ एक्­सप्रेस), 13025/26 (हावड़ा- भोपाल साप्­ताहिक एक्­सप्रेस), 12353/ 54(हावड़ा- लालकुंआ साप्­ताहिक एक्­सप्रेस), 13023/24 (हावड़ा- गया एक्­सप्रेस), 13021/22 (हावड़ा-रक्­सौल मिथिला एक्­सप्रेस), 12303/04 (पूर्वा एक्­सप्रेस-वाया पटना), 12381/82 (पूर्वा एक्­सप्रेस- वाया गया), 12345/46 ( हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्­सप्रेस), 12331/ 32(हावड़ा- जम्­मूतवी-हिमगिरि एक्­सप्रेस), 12307/ 08(हावड़ा- जोधपुर एक्­सप्रेस), 12311/12(हावड़ा-दिल्ली कालका मेल), 12321/22 (हावड़ा- सीएसटीएम, मुम्­बई मेल-वाया गया-इलाहाबाद), 13005/ 06 (अमृतसर मेल), 13049/50 (हावड़ा झ्रअमृतसर एक्­सप्रेस), 12371/72 (हावड़ा – एक्­सप्रेस), 13043/44 (हावड़ा- रक्­सौल द्वि-साप्­ताहिक एक्­सप्रेस),

12313/14 (सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्­सप्रेस), 12315/16 (सियालदह-उदयपुर अनन्­या एक्­सप्रेस), 12317/18 (सियालदह-अमृतसर-अकालतख्­त एक्­सप्रेस), 12329/ 30 (सियालदह- दिल्ली वेस्­ट बंगाल संपर्क क्रांति एक्­सप्रेस), 13163/64 (हाटे बाजारे एक्­सप्रेस), 12259/60 (सियालदह- नयी दिल्ली नॉन स्­टाप दूरंतो एक्­सप्रेस), 12379/80 (सियालदह- अमृतसर जलियांवालाबाग एक्­सप्रेस), 13141/42(तीस्­ता-तोर्सा एक्­सप्रेस), 13147/48 (सियालदह- न्­यू कूचबिहार उत्­तरबंग एक्­सप्रेस), 13149/50 (सियालदह- अलीपुरदुआर जं. कंचनकन्­या एक्­सप्रेस), 13105/06 (सियालदह-बलिया एक्­सप्रेस), 13185/86 (सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्­सप्रेस), 13119/20 (सियालदह- दल्ि­ली एक्­सप्रेस), 13131/32 (कोलकाता- आनंद विहार टर्मिनल एक्­सप्रेस), 13151/52 (कोलकाता-जम्­मूतवी एक्­सप्रेस), 12357/58 (कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्­सप्रेस), 12325/26 (कोलकाता- नांगलडैम एक्­सप्रेस), 12319/20 (कोलकाता- आगरा एक्­सप्रेस), 13155/56 (कोलकाता- सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्­सप्रेस), 13157/58 (कोलकाता- मुजफ्फपुर तिरहुत एक्­सप्रेस), 13159/60 (कोलकाता- जोगबनी एक्­सप्रेस), 12363/64 (कोलकाता झ्र हल्­दीबाड़ी एक्­सप्रेस), 13137/38 (कोलकाता- आजमगढ़ एक्­सप्रेस), 13135/36 (कोलकाता- जयनगर एक्­सप्रेस), 13165/66 (कोलकाता- सीतामढ़ी एक्­सप्रेस), 13167/68 (कोलकाता- आगरा साप्­ताहिक एक्­सप्रेस).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें