Advertisement
फेमिना मिस इंडिया 2016 का ऑडिशन पहली बार रांची में
रांची : एफबीबी फेमिना मिस इंडिया का ऑडिशन पहली बार रांची में आयोजित किया जा रहा है. कॉरोनेट से प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों एवं महिलाओं को कॉरोनेट फैशन वॉक में सीधी इंट्री मिलेगी़ इसमें मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सटांस एवं मिसेज वर्ल्ड वाइड के लिए डायरेक्ट इंट्री का मौका मिलेगा़ यह प्रतियोगिता फरवरी 2016 में होगी. […]
रांची : एफबीबी फेमिना मिस इंडिया का ऑडिशन पहली बार रांची में आयोजित किया जा रहा है. कॉरोनेट से प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों एवं महिलाओं को कॉरोनेट फैशन वॉक में सीधी इंट्री मिलेगी़ इसमें मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सटांस एवं मिसेज वर्ल्ड वाइड के लिए डायरेक्ट इंट्री का मौका मिलेगा़ यह प्रतियोगिता फरवरी 2016 में होगी.
इधर, द कॉरोनेट पैजेंट एंड मॉडल ट्रेनिंग फैशन स्टूडियो की लांचिग शनिवार को रांची में हुई़ इसका लिंक डब्लूडब्लूडब्लू़ कॉरोनेट इंडिया़ कॉम है़ इस लिंक के माध्यम से ऑल इंडिया लेबल पर मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया, मेगा मॉडल की ट्रेनिंग ली जा सकती है़ कॉरोनेट की संचालिका मिसेज इंडिया कॉनफिडेंस 2015 रांची की अपर्णा सिन्हा है़
अपर्णा ग्रूमिंग एक्सर्पट होंगी़
इनके अथक प्रयास से झारखंड की युवतियों को फेमिना मिस इंडिया तक अपनी पहचान और पहुंच बनाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि कॉरोनेट के माध्यम से बच्चे ना केवल गुमराह होने से बचेंगे, बल्कि उन्हें सही प्लेटफार्म भी मिलेगा़ यहां मेगा मॉडल, ग्लैडरैगस मैनहंट, प्रोवोज्ञ मिस्टर इंडिया की भी ट्रेनिंग दी जायेगी़
ट्रेनिंग के दौरान मशहूर फैशन फोटोग्राफर मनीष फोटो शूट करेंगे : कॉरोनेट मिसेज इंडिया ट्रेनिंग के दौरान नेशनल लेबल के मशहूर फैशन फोटोग्राफर मनीष सिंह फोटो शूट करेंगे़ साथ ही कारियोग्राफर नीतिन बेदी मॉडल्स को ट्रेनिंग देंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement