जमशेदपुर. जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधन अौर सेंटर अॉफ कैटेलाइज चेंज नामक एक एनजीअो ने एक ट्रेनिंग सेशन चलाया. जिसमें एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस, जेपीएस, शिक्षा निकेतन, एसडीएसएम, अौर ब्लू बेल्स स्कूल के करीब 50 शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
सबों को बताया गया कि डिजिटल युग में उनके जीवन में किस तरह के बदलाव आ रहे हैं. लोगों के पास समय कम होने से साइबर क्राइम जैसी चीजें सामने आ रही है, इससे निबटने के साथ ही सबों को कई अहम टिप्स दिये गये. सबों को साइबर सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल व शिक्षक-शिक्षकाअों की अहम भूमिका रही.