25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती जब तक रहेगी, अंबर जबतक रहेगा…

धरती जब तक रहेगी, अंबर जबतक रहेगा…(फोटो दुबेजी की होगी)मो अजीज ने अपने गीतों से श्रोताओं को खूब झुमायामदरलैंड वेलफेयर फाउंडेशन का मो अजीज नाइटजमशेदपुर : रात सवा आठ बजे के करीब सिदगोड़ा टाउन हॉल में जब फिल्मी गीत ‘बड़ी दूर से आये हैं, प्यार का तोहफा लाये हैं…’ गूंजना शुरू हुआ तो दर्शकों ने […]

धरती जब तक रहेगी, अंबर जबतक रहेगा…(फोटो दुबेजी की होगी)मो अजीज ने अपने गीतों से श्रोताओं को खूब झुमायामदरलैंड वेलफेयर फाउंडेशन का मो अजीज नाइटजमशेदपुर : रात सवा आठ बजे के करीब सिदगोड़ा टाउन हॉल में जब फिल्मी गीत ‘बड़ी दूर से आये हैं, प्यार का तोहफा लाये हैं…’ गूंजना शुरू हुआ तो दर्शकों ने करतल ध्वनि से मशहूर पार्श्वगायक मो अजीज का जोरदार स्वागत किया. वे शनिवार संध्या मदरलैंड वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इसके बाद मो अजीज ने अपने गाये एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर हॉल में खचाखच भरे दर्शकों को खूब झुमाया. उन्होंने फिल्म सौदागर के लिए अपना गाया गीत ‘इमली का बूटा, बेरी का बेर…’ पेश करना शुरू किया तो कई दर्शकों ने भी उनके सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया. वैसे प्रेक्षागृह में बैठे युवा दर्शकों में अपने कलाकार की तस्वीर एवं वीडियो रिकार्डिंग की होड़ लगी रही. उन्होंने जब फिल्म ‘कब तक चुप रहूंगी’ का लोकप्रिय गाना ‘धरती जब तक रहेगी, अंबर जब तक रहेगा, मैं तुमसे प्यार करूंगा…’, शुरू किया, उस समय भी श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें शाबाशी दी. देश प्रेम की थीम पर बनी फिल्म ‘कर्मा’ के अपने गाये गीत ‘मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू…’ को उन्होंने देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों को समर्पित किया. इसी तरह देर रात तक उन्होंने दर्शकों को उनकी पसंद के गाने सुनाते रहे. उनके साथ मशहूर एंकर साबिर खान ने प्रस्तुतियों में ऐंकरिंग की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सिटी एसपी चंदन झा के साथ विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की. उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिस पर केएसएमएस की छात्रा टीशा बनर्जी ने नृत्य प्रस्तुत किया. उसके पश्चात शहर के कलाकारों की प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें बॉबी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’, मदरलैंड वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक माताशंकर तिवारी ने मो रफी के गाया गीत ‘ओ दूर के मुसाफिर, मुझको भी साथ ले ले रे…’ प्रस्तुत किया. कुमार बापी ने किशोर कुमार का गाया गीत ‘नजराना, भेजा किसी ने प्यार का…’ तो श्वेता ने लता मंगेशकर के गाये गीत ‘नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम…’ की मोहक प्रस्तुति की. इनके अलावा राजा बरुआ एवं जी बांग्ला की कलाकार मिस पायल ने ‘क्या जानूं सजन कहती है क्या…’ गीत से श्रोताओं को खुश किया तो के एल बरुआ ने बांग्ला गीत ‘पृथिवी हारिये गेलो…’ (फिल्म गुरुदक्षिणा) की प्रस्तुति की.गणमान्य लोगों ने की शिरकतकार्यक्रम में अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार, इंटक नेता विजय खां, मूलचंद साहू, आर एन प्रसाद, चंद्रगुप्त सिंह, एसआरए रिजवी छब्बन आदि अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें