पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां उन्होंने महागंठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए हर दिन पांच से छह चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर वे सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहे और एनडीए पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने दिया. इसी कड़ी में पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज नीतीश कुमार की अमरपुर, नाथनगर, सिकंदरा, वारिसलीगंज, शेखपुरा और वजीरगंज में चुनावी सभाओं का आयोजन किया गया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि वे शाम छह बजे फेसबुक पर जनता के सवालों का जवाब देंगे.
साफ है कि एनडीए को चुनाव में पटखनी देने के लिए नीतीश कुमार ने कमर कस ली है. इसके लिए चुनावी सभाओं के साथ-साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान पर सोशल मीडिया के माध्यम उन्हें घेरने की कोशिश की और जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने ट्वीटर पर आम जनता के कई सवालों का जवाब भी दिया था.