भागलपुर: नाथनगर के बहवलपुर मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इ नरेंद्र मोदी बिहारी को गाली दिया करते थे. अब जब पंजरा पकड़े, तो कहने लगे कि लालू शैतान है. लालू आपका भूत झाड़ देगा. एक बोतल दारू करकिया वाला कबूतर चढ़ा कर भूत झाड़ देंगे. उससे भी नहीं माने, तो एक मुट्ठी पियरका सरसों और लाल मिरची सुंघा देंगे.
अपने 12 मिनट के संबोधन में राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाई सुनो… इ अंतिम लड़ाई है. नीतीश और हम (लालू) मिल कर लड़ाई लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी बिहार हथियाना चाहता है. बिहार के बाद कोलकाता घुसना चाहता है. इसमें मोदी का दोष नहीं है. दोष है, तो हम हिंदू, मुसलिम, सिख और इसाई भाई का. देख रहे हैं, मोदी रोज-रोज दौड़ कर बिहार आ रहा है.
उन्हें बिहार नहीं मिलने वाला है. लालू और नीतीश का नहीं, देश का चुनाव है. जैसे रेल को चकचकाया, वैसे अब मिल कर बिहार को चकचकायेंगे. नरेंद्र मोदी को धक्का देकर सफाया कर देंगे.
यह चुनाव नहीं, लड़ाई ठन गयी है. महाभारत का बिगुल बज चुका है. बिहार के मैदान में हम हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई हम सब साथ-साथ रहेंगे. भागलपुर और बांका सहित चार एमपी को विजयी बनाया और प्रधानमंत्री को परास्त किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश और हम एक -दूसरे की टांग खींच रहे थे. अब हम दोनों साथ हैं. जिसे मैदान में आना है आ जाये. उन्होंने कहा कि कहां है नरेंद्र मोदी. कौन है अमित शाह? सुनो भाइयो, गुजरात का नरभक्षी है. कितने का कत्ल कराया है.
हम चुप थे और कुछ नहीं बोल रहे थे. अटल ने भी कहा था, ऐ मोदी क्या मुंह लेकर जाओगे. दुनिया में शर्मसार देश का पीएम है. कहते थे कि काला धन लायेंगे, महंगाई खत्म करेंंगे. 56 इंच का सीना है मेरा. मैं पूछता हूं कहां गया मोदी का 56 इंच का सीना. पिछड़ा और दलित जाति के लोगों मेरी बात सुनो, उन्होंने किया कुछ नहीं और अब तुम्हारा आरक्षण छीनने जा रहा है. मोहन भागवत आरएसएस का हेड कहता है कि बैकवर्ड को खत्म करो और शुरू भी कर दिया. आरक्षण कौन माइ का लाल है कि लालू के रहते पिछड़ा और दलित का आरक्षण खत्म करेगा. खत्म किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे.