अप्रैल से होगा कटिहार-सहरसा के बीच रेल परिचालन : डीआरएम पूर्णिया. कटिहार-जोगबनी रेल मार्ग पर बेटिकट यात्रियों, अवैध वेंडर एवं यात्रा के दौरान परेशानी पैदा करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर भी रेलवे का अभियान जारी है. शीघ्र ही मार्च से अप्रैल के बीच कटिहार-सहरसा रेल मार्ग पर रेल परिचालन बहाल होगा. उक्त बातें कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने शुक्रवार को कही. श्री यादव कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर निरीक्षण के दौरान पूर्णिया जंक्शन पहुंचे थे. पूर्णिया जंक्शन पहुंचे डीआरएम श्री यादव ने जंक्शन के अलावा रेल इंजीनियरिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों से वार्ता की. मौके पर डीआरएम ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के साथ यात्री सुविधा के मद्देनजर सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असुविधा यात्रियों को न हो, रेल प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह मुस्तैदी बरत रही है. इस मौके पर सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीओएम, मंडल इंजीनियर, सीनियर डीएसपीआइ, सीनियर डीइई, सीनियर डीएसई के साथ स्टेशन प्रबंधक पीवी झा, रवींद्र प्रसाद, शैलेंद्र नाथ तिवारी आदि मौजूद थे. फोटो:- 09 पूर्णिया 14परिचय:- निरीक्षण करते डीआरएम एवं अन्य अधिकारी
अप्रैल से होगा कटिहार-सहरसा के बीच रेल परिचालन : डीआरएम
अप्रैल से होगा कटिहार-सहरसा के बीच रेल परिचालन : डीआरएम पूर्णिया. कटिहार-जोगबनी रेल मार्ग पर बेटिकट यात्रियों, अवैध वेंडर एवं यात्रा के दौरान परेशानी पैदा करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर भी रेलवे का अभियान जारी है. शीघ्र ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement