पटना :महागंठबंधन की पार्टियां जदयू, राजद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक साथ चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. तीनों ही दल के नेता ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग सभाएं करेंगे.
एक मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी नजर नहीं आयेंगे.
इसके संकेत जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दे दिये हैं. उन्होंने बताया कि तीनों दलों के नेता अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में एक साथ मिल कर प्रचार या सभा करते हैं तो वहां तीनों दलों की एक ही सभा होगी.
वहीं, अगर महागंठबंधन के तीनों दलों के नेता उस विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग सम्मेलन करते हैं तो उस विधानसभा क्षेत्र में कम से कम तीन सभाएं होगी.
इसलिए तीनों ही पार्टियां एक स्टेटजी के तहत विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सम्मेलन करेगी. उन्होंने बताया कि इससे सभी विधानसभा क्षेत्रों में महागंठबंधन की तीनों दलों की कम से कम एक-एक सभा हो जायेगी. इससे वहां खड़े महागंठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती मिलेगी.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ी तो कुछ सीटों पर तीनों दलों के नेता एक साथ मंच साझा भी कर सकते हैं. साथ ही कुछ विधानसभा क्षेत्रों में उनकी एक से ज्यादा सभाएं भी हो सकती है.
जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं, जबकि राजद की ओर से खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य नेता मोरचा संभाले हुए हैं.