23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के आधार पर होगा प्रतिनिधि का चुनाव

लीडइंट्रो. जिले की शहरी क्षेत्र का कौन कहे ग्रामीण इलाकों में भी चुनावी चर्चा तेज हो गयी है. जैसे -जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है मतदाता भी मुखर होते जा रहे हैं. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 16 अक्तूबर को मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई सहभागी […]

लीडइंट्रो. जिले की शहरी क्षेत्र का कौन कहे ग्रामीण इलाकों में भी चुनावी चर्चा तेज हो गयी है. जैसे -जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है मतदाता भी मुखर होते जा रहे हैं.
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 16 अक्तूबर को मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई सहभागी बनने को उत्सुक है. मतदाता जाति -धर्म से उपर उठकर ऐसे व्यक्ति को क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने को बेताव हैं जो विकास को प्राथमिकता दे .
ग्रामीण इलाकों के मतदाता भी सूबे की तकदीर संवारने के लिए उतावले दिख रहे हैं. प्रभात खबर द्वारा मोदनगंज प्रखंड के बंधुगंज में लगाये गये चुनावी चौपाल में ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया . साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने का संकल्प दोहराया .
जहानाबाद(नगर) : विधानसभा चुनाव में मतदान का दिन जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है मतदाता मुखर होते जा रहे हैं. मतदाता प्रदेश की तकदीर संवारने के लिए संकल्पित हैं .
मोदनगंज प्रखंड के बंधुगंज में प्रभात खबर द्वारा लगाये गये चुनावी चौपाल में गांव के लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती का अहसास कराते हुए कहा कि वे जाति -धर्म से उपर उठकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना वोट डालेगें .
ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि प्रतिनिधि ऐसा हो जो जात-धर्म से उपर उठकर विकास की बात करे. विकास करने वाला ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर पायेगा .
मतदाताओं ने कहा कि ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करेगें जो युवाओं को रोजगार दिलाने वाला, इलाके का विकास करने वाला , क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित कराने वाला हो .
ग्रामीण पूरी उत्सुकता के साथ से लोकतंत्र के महापर्व का इंतजार करते दिखे . क्या कहते हैं मतदाता .इस चुनाव में विकास मुख्य मुद्दा होगा. जात-धर्म से उपर उठकर वैसे प्रतिनिधि का चुनाव किया जायेगा जो क्षेत्र को अपना घर समझे तथा चहुंमुखी विकास करने वाला हो – उमेश शर्माप्रतिनिधि ऐसा हो जो इलाके के बारे में जानकारी रखता हो तथा जो विकास के लिए संकल्पित होकर बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करे. -शंभु शर्माप्रतिनिधि वहीं बनेगा जो पुरे समाज के बारे में सोचेगा .
क्षेत्र के विकास व जनसमस्याओं के निष्पादन को जो तरजीह देगा वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा – मो जमीरउदीनइलाके में शांति व विकास चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा .
प्रतिनिधि के चुनाव से पूर्व इस बात का आकलन किया जायेगा कि कौन प्रतिनिधि क्षेत्र में शांति की स्थापना कर सकेगा – पप्पू केशरीलीडर वहीं बने जो सबको साथ लेकर चले .
जो अपने क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हो तथा उन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हो . ऐसा व्यक्ति ही प्रतिनिधि होगा – सत्यनारायण चंद्रवंशीजो विकास का काम करेगा वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा . हमारा इलाका विकास के मामले में काफी पीछे रहा है . इस इलाके का चहुमुंखी विकास करने वाला ही क्षेत्र का प्रतिनिधि होगा – संतोष केशरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें