18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर-स्वर्णरेखा स्वच्छता अभियान 22 नवंबर से

दामोदर-स्वर्णरेखा स्वच्छता अभियान 22 नवंबर सेतैयारी को लेकर बैठक 25 कोसंवाददाता, रांचीदामोदर एवं स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्वच्छता अभियान 22 से 29 नवंबर तक चलाया जायेगा. इसके तहत जन-जागरूकता, सफाई, नदियों में प्रदूषण की स्थिति, जलीय जीवों की संख्या के आंकड़े एकत्र करने जैसे कार्य भी होंगे. इस अभियान […]

दामोदर-स्वर्णरेखा स्वच्छता अभियान 22 नवंबर सेतैयारी को लेकर बैठक 25 कोसंवाददाता, रांचीदामोदर एवं स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्वच्छता अभियान 22 से 29 नवंबर तक चलाया जायेगा. इसके तहत जन-जागरूकता, सफाई, नदियों में प्रदूषण की स्थिति, जलीय जीवों की संख्या के आंकड़े एकत्र करने जैसे कार्य भी होंगे. इस अभियान में दामोदर बचाओ और स्वर्णरेखा प्रदूषण मुक्ति समिति के साथियों के अलावा विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेगा. इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने इस अभियान से जुड़े साथियों की एक बैठक आगामी 25 अक्टूबर को रखी है. इसमें सप्ताह भर तक चलनेवाले स्वच्छता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाने के साथ ही साथी कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा भी किया जायेगा. गौरतलब है कि जल स्रोतों के संरक्षण तथा इन्हें साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती गत एक दशक से कार्य कर रही है. झारखंड की सुवर्णरेखा एवं दामोदर जैसी नदियों को औद्योगिक, नगरीय एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों से उत्पन्न प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए वर्ष 2004 में सरयू राय के नेतृत्व में दामोदर बचाओ आंदोलन आरंभ हुआ था. इसी तरह स्वर्णरेखा प्रदूषण मुक्ति समिति के माध्यम से स्वर्णरेखा नदी को औद्योगिक और नगरीय प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उपरोक्त कार्यक्रम होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें