जमशेदपुर: मोहरदा बस्ती (पुल के समीप) के समीप 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का चैनल लगाने में आनाकानी के विरोध में स्थानीय उपभोक्ता अौर बिजली कर्मचारी घंटों सड़क किनारे बैठे रहे. इस कारण 10 घंटे से ज्यादा बस्ती में अंधेरा रहा. स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर के चैनल का इस्टीमेट देकर अधिकारी पैसा वसूलने के प्रयास में थे.
इसे लेकर हुए हंगामा के दौरान उपभोक्ता और बिजली पदाधिकारी के बीच तू तू-मैं मैं हुई. कई घंटों बाद छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के एसडीओ आरआर प्रसाद को जानकारी मिली. उन्होंने कनीय पदाधिकारी को फटकार लगायी अौर ट्रांसफॉर्मर का चैनल समेत अन्य उपकरण भिजवाया.
क्या है मामला : मोहरदा बस्ती में 100 केवी ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए 20 मई को आदेश हो गया था. गुरुवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू हुआ. इस कारण सुबह 11 बजे से पावर शट डाउन लिया गया. इसके बाद 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर स्टोर से दिया गया, लेकिन चैनल लगाने समेत अन्य उपकरण के लिए स्थानीय बिजली विभाग इंजीनियर ने दस हजार रुपये खर्च का इस्टीमेट दिया. इस पर बस्ती के रणधीर समेत अन्य बस्तीवासियों ने आरोप लगाया कि पदाधिकारी चैनल का इस्टीमेट बनाने अौर मंजूरी दिलाने के नाम पर वसूली का प्रयास कर रहे हैं. बस्तीवासी ने मुख्यमंत्री से भी उक्त पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के बात कही.