खगड़िया व परबत्ता में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग 12 अक्तूबर को खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्राें में होने वाले मतदान की तैयारी अंतिम चरण में मतदान केंद्रों पर रहेंगे पुख्ता इंतजाम, अर्द्धसैनिक बल की होगी तैनाती बूथों पर पेयजल से लेकर शौचालय तक का रहेगा इंतजाम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये जायेंगे चार-चार मॉडल मतदान केंद्र
विधानसभा : मतदान केंद्र : मतदाता अलौली : 213 : 227729खगडि़या : 215 : 232588बेलदौर : 262 : 281964परबत्ता : 259 : 284830—-
खगड़िया :जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 12 अक्तूबर को होने वाले मतदान की तैयारी अंतिम चरण में है. अलौली व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. खगड़िया व परबत्ता में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की फूलप्रूफ व्यवस्था रहेगी. साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये जायेंगे. शौचालय से लेकर पेयजल तक की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे. बूथों पर अद्धसैनिक बल की तैनाती की जायेगी. इस दौरान विभिन्न इलाकों से चुनिंदा लोगों के एकत्र किये गये मोबाइल नंबराें से सूचना का आदान प्रदान किया जायेगा.
साथ ही आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से भी विभिन्न बूथाें पर नजर रखी जायेगी. नक्सली व दियारा इलाकाें के बूथाें पर सुरक्षा के लिये विशेष रणनीति बनायी गयी है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी बूथाें पर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा.
उन्हाेंने लोगों से बेफिक्र होकर मतदान करने की अपील की. नोट के सहारे वोट बटोरने वालाें पर पैनी नजर चुनाव के दौरान नोट व शराब के सहारे वोट बटोरने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. जगह जगह अद्धसैनिक बल के सहयोग से सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही अर्द्धसैनिक बल द्वारा एरिया डोमिनेशन का काम भी अंतिम चरण में है.
शराब दुकान से लेकर गली गली में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल द्वारा निगरानी की जा रही है. सादे लिबास में भी पुलिस व सुरक्षा बल गड़बड़ी पर नजर रख रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा में चार-चार मॉडल बूथ अब प्रत्येक विधानसभा में चार-चार मॉडल बूथ रहेंगे. इन बूथाें पर अन्य मतदान केंद्रों की अपेक्षा मतदाता को कई दूसरी सुविधाएं भी मुहैया करवायी जायेंगी.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनाये जा रहे मॉडल बूथों पर विशेष सुविधा मुहैया करवाने का काम अंतिम चरण में है. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में टाउन हाल स्थित 114, जेएनकेटी स्कूल स्थित बूथ संख्या 123, डीसीएलआर कार्यालय में बूथ संख्या 112, जनता हाइस्कूल मानसी बूथ 195 को मॉडल बूथ बनाया गया है. अलौली विधानसभा क्षेत्र में अलौली विधानसभा के बूथ संख्या 98 हाइस्कूल अलौली, बूथ संख्या 100 राजकीय अंबेदकर हाइस्कूल अलौली, श्रीकृष्ण सिंह मध्य विद्यालय, गंगौर के क्रमश : 164, 165 का चयन मॉडल मतदान केंद्र के रूप में किया गया है.
वहीं बेलदौर में मिडिल स्कूल धुतौली मालपा बूथ संख्या 36, रुपनी बूथ संख्या 67, मध्य विद्यालय पिरनगरा बूथ संख्या 166 व मध्य विद्यालय रोहियामा बूथ संख्या 189 को भी मॉडल बूथ का दर्जा दिया गया है. परबत्ता विधानसभा में भगवान हाईस्कूल गोगरी बूथ संख्या 26, मध्य विद्यालय पसराहा बूथ संख्या 94, मध्य विद्यालय तेमथा राका बूथ संख्या 217 व 218 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इन बूथाें पर वेटिंग रूम, रैंप, पेयजल, शौचालय, बैठने के लिये कुरसी आदि की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मॉडल बूथ को सजाया संवारा भी जायेगा.