मुजफ्फरपुर : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा क्षेत्र वार व्यव प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. चुनाव तक सभी प्रेक्षक अघोरिया बाजार स्थित जल पथ प्रमंडल के निरीक्षण भवन में अलग-अलग कमरों में ठहरे है.
जहां सुबह 10 से 11 बजे के बीच निर्वाचन व व्यय संबंधित मामले को लेकर किसी प्रकार की शिकायत, सुझाव व सूचना मिलकर दे सकते है और उनके नंबर पर संपर्क कर सकते है.
जिले में चार व्यय प्रेक्षक व उनके संपर्क नंबर- आलोक सिंह व्यय प्रेक्षक (गायघाट, औराई, मीनापुर व बोचहां विस) : 9430631127, 0621-2275113.- शौर्य शाश्वत शुक्ला व्यय प्रेक्षक (सकरा व कुढ़नी विस) : 9473038673, 0621-2275115.- सुंदर राजन एस व्यय प्रेक्षक (मुजफ्फरपुर व कांटी विस) : 9430631291, 0621-2275112.- राजू व्यय प्रेक्षक (बरूराज, पारू व साहेबगंज विस) : 9430631165, 0621-2275114.