खगड़िया/गोगरी/परबत्तासदर : प्रखंड के जेएनकेटी के मैदान में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सभा के दौरान नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि लड़ाई खनक गयी है. महाभारत का बिगुल बज चुका है. इस महाभारत में कौरव को परास्त कर देना है. भारत की सीमा पर हमारे देश के सपूत शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति से हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं है, सिर्फ मुखौटा है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जो हालत है.
उसी तरह नरेंद्र मोदी बिहार की भी बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होने दिया जायेगा. सभा को राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व विधायक रणवीर यादव, जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव ने भी संबोधित किया.
अध्यक्षता प्रमोद यादव ने की. वहीं भगवान उच्च विद्यालय गोगरी जमालपुर के मैदान में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गुरुवार को हुई सभा में बमुश्किल पांच मिनट ही भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने आरएसएस तथा भाजपा पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आ गयी तो वह आरक्षण को समाप्त कर देगी.
लालू के रहते यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सूली पर चढ जायेंगे लेकिन आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे. अपने स्वाभाव से अलग लालू ने आनन फानन में अपना भाषण पूरा किया और अगले कार्यक्रम के लिये उड़ गये.बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार नब्बे के पहले का जमाना नही आने देंगे .
लालु एसतुआ एवं चना बुआई को लेकर नितिश एवं लालु के बीच हुआ था फुट. कपूर्री ठाकुर के नेतृत्व में एक साथ रहे लालू नीतीश के फुट के कारण भाजपा लोकसभा चुनाव जीत कर चली गयी. उक्त बाते शुक्रवार को आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा के खेल मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कही .
अपने संबोधन मे श्री यादव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को आपसे अधिक अमेरिका एवं दुनिया के लोग समझ रहे है. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह , प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह , कुलदीप सिंह , त्रिभुवन सिंह , तारणी सिंह ए, उत्तम कुमार समेत दर्जनो जदयू कार्यकर्ता थे.