25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन की होगी वीडियोग्राफी

नामांकन की होगी वीडियोग्राफीअधिसूचना जारी होने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए डीएम व एसपी, कहाराजनीतिक दलों ने दिया है हर संभव सहयोग का आश्वासनराजनीतिक दलों को दी जा चुकी है नियम कानून की जानकारीगुरुवार से शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया, 15 अक्तूबर तक होगा नामांकनकुल मतदाताओं की संख्या है 16 लाख 59 […]

नामांकन की होगी वीडियोग्राफीअधिसूचना जारी होने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए डीएम व एसपी, कहाराजनीतिक दलों ने दिया है हर संभव सहयोग का आश्वासनराजनीतिक दलों को दी जा चुकी है नियम कानून की जानकारीगुरुवार से शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया, 15 अक्तूबर तक होगा नामांकनकुल मतदाताओं की संख्या है 16 लाख 59 हजार 420पांच नवंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक डाले जायेंगे वोटफोटो-10-संवाददाताओं को संबोधित करते डीएम व एसपी प्रतिनिधि, अररियाजिले में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है. पूरी उम्मीद है कि राजनीतिक दलों का सहयोग मिलेगा, ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. राजनीतिक दलों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव संबंधी नियम, कानूनों व आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से प्रशासन गुरेज नहीं करेगा. जरूरी कार्रवाइयां हो भी रही हैं.गुरुवार को आत्मन कक्ष में हुए संवाददाता सम्मेलन में अधिसूचना जारी होने की जानकारी देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 16 लाख 59 हजार 420 मतदाता वोट डालेंगे,जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 339 है. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा. इसके लिए सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 1536 बूथ बनाये गये हैं. ये बूथ 945 भवनों में स्थित हैं. निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में चार आदर्श बूथ चिह्नित कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग से अनुमोदन प्राप्त अधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन की तैयारी पूरी करने के बाद गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. शांतिपूर्ण नामांकन के लिए आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है.अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसएसटी सहित अन्य टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है. उत्पाद विभाग अवैध शराब जमा करने व बेचने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है. वाहनों की जांच भी हो रही है. राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें नियम कानून व एमसीसी की पूरी जानकारी दे दी गयी है. उनसे आवश्यक सहयोग की अपेक्षा भी प्रशासन रखता है. डीएम ने बताया कि 31 जुलाई के बाद से मतदाता सूची के सतत अद्यतिकरण के तहत अब तक लगभग चार हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुटे हैं. नाम जोड़ने के लिए नामांकन के अंतिम दिन 15 अक्तूबर तक प्रपत्र जमा किये जा सकते हैं. 81 के विरुद्ध हुई सीसीए की कार्रवाईचुनाव के दौरान नहीं चलेगी गुंडागरदी, हर बूथ पर है पुलिस की नजर, जारी है कार्रवाईआदर्श आचार संहित उल्लंघन के तहत दर्ज हुए हैं 25 मामलेलगभग 21 लाख 50 हजार नकद हुआ जब्तपांच कैदियों का हुआ है जेल ट्रांसफर, बरामद हुए तीन लाख से अधिक के जाली नोटप्रतिनिधि, अररियागुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. प्रशासन व पुलिस एक एक बूथ पर पैनी नजर रखे हुए हैं. वलनरेबिलिटी मैपिंग हो चुकी है. यही नहीं बल्कि हर बूथ का अलग अलग प्रोफाइल तैयार कर शरारती तत्वों व अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी स्तर पर गुंडागर्दी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि वलनरेबल टोलों व कारक व्यक्तियों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. नामांकन के बाद फिर समीक्षा कर नये चिह्नित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बूथ प्रोफाइल में जनसंख्या, मतदाताओं की संख्या, उस क्षेत्र के वलनरेबल टोलों व अपराधियों की तफसील जमा की गयी है. सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू होगी. अबतक हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उडन दस्ता द्वारा 21 लाख 48 हजार 550 रुपये जब्त किये जा चुके हैं. एसएसबी आदि द्वारा तीन लाख 12 हजार के जाली नोटों की बरामदगी की गयी है. 81 अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें तड़ीपार करना भी शामिल है. पांच कैदियों का जेल ट्रांसफर किया गया है. 1760 मुकदमों में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. आदर्श आचार संहित उल्लंघन को लेकर 25 मामले दर्ज हो चुके हैं. बताया गया कि जहां कुल 2991 लीटर से अधिक अवैध शराब की जब्ती हुई है. वहीं 16 अवैध हथियार भी बरामद कर कार्रवाई की गयी है. 34 शस्त्र जमा करवाये गये हैं. अब तक 675 शस्त्रों का सत्यापन हो चुका है. एसपी ने बताया कि कम्यूनिकेशन प्लान तैयार हो चुका है. जिले में कुल ऐसे 26 शैडो जोन चिह्नित किये गये हैं. जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. ऐसे स्थानों पर रेडियो व वायरलेस की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें