पटेल चौक पर दिखेगी नेपाल के महावीर मंदिर की प्रतिकृतिप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दुर्गापूजा को लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पंडालों को सुसज्जित करने का दौर चल रहा है. फिलहाल सभी पंडालों को सुसज्जित किया जा रहा हैं. वर्ष 1984 से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा चेतना संस्थान (पटेल चौक) भी अपने पंडाल को अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगा है. पंडाल निर्माण में अपनी अलग पहचान रखने वाले चेतना संस्थान इस पर अपने पंडाल को नेपाल के काठमांडू स्थित महावीर मंदिर की प्रतिकृति देने जा रहा है. पटेल चौक पर पिछले वर्ष 70 फुट ऊंचे पंडाल का निर्माण कराया गया था. 31 वर्षों से होती आ रही पूजाचेतना संस्थान द्वारा पटेल चौक पर पिछले 31 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है. इस संस्थान के द्वारा आयोजित पूजा में मां की प्रतिमा, पंडाल, झालरों व रंग बिरंगी बत्तियों की सजावट हर बार आकर्षण का केंद्र होता है. भव्य पंडाल व खूबसूरत लाइटिंग को देखने के लिए यहां अच्छी-खासी भीड़ जुटती है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व अनिल कुमार बताते हैं कि दो वर्ष पूर्व गुजरात के एक प्रसिद्ध मंदिर की प्रतिकृति बनायी गयी थी. पिछले वर्ष 70 फुट ऊंचा पंडाल बनाया गया था. पूजा समिति के सदस्यआयोजनकर्ता®चेतना संस्थान पूजा समिति, पटेल चौकदुर्गा पूजा की शुरुआत®वर्ष 1984 समिति अध्यक्ष®सुरेंद्र सिंहसमिति सचिव®अनिल सेठ कोषाध्यक्ष®दीपक कुमारप्रतिमा कारीगर®उदय मूर्तिकार, डेहरी ऑन सोन(रोहतास)पंडाल निर्माणकर्ता®इद्रीश गिरिडीह(झारखंड)लाइट व साउंड®श्रीराम सजावट केंद्र कचहरी रोड भभुआक्या है विशेष आकर्षणप्रोफेसर कॉलोनी से जयप्रकाश चौक तक सड़क के दोनों तरफ खूबसूरत व आकर्षक लाइटों की व्यवस्था, पूजा घूमने आने वालों के स्वागत के लिए पंडाल के मुख्य दरवाजे पर महिला की मिट्टी की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र.क्या कहते हैं आयोजकपूजा घूमने आने वालों के लिए समिति के द्वारा बेहतर व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुओं के लिए स्वयं सेवक हर वक्त तैयार रहेंगे. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. प्रसाद के रूप में दूध व केले की व्यवस्था रहेगी. फोटो….. 12 पटेल चौक का पंडाल 11. महावीर मंदिर फोटो
BREAKING NEWS
पटेल चौक पर दिखेगी नेपाल के महावीर मंदिर की प्रतिकृति
पटेल चौक पर दिखेगी नेपाल के महावीर मंदिर की प्रतिकृतिप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दुर्गापूजा को लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पंडालों को सुसज्जित करने का दौर चल रहा है. फिलहाल सभी पंडालों को सुसज्जित किया जा रहा हैं. वर्ष 1984 से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा चेतना संस्थान (पटेल चौक) भी अपने पंडाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement