पीएम आरएसएस के कठपुतली : मीरा कुमार सत्ता कुरसी पर बैठ कर हुकुमत चलाना नहीं, बल्कि गरीबों को हक दिलाना : मीरा कुमार(फोटो नंबर-27) परिचय- माला पहना कर स्वागत करते कार्यकर्ता अंबा (औरंगाबाद) कुरसी पर बैठ कर हुकुमत चलाना सता का मतलब नहीं है. इसके लिए निस्वार्थ भाव से देश सेवा करना पड़ता है. कमजोर वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाना ही सत्ता है. ये बातें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने गुरुवार को अंबा के चिल्हकी हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई इतिहास नहीं है. वहीं कांग्रेसियों के पास देश की सेवा के लिए मर मिटने व कुर्बानी का इतिहास रहा है. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी देश के लिए मर मिटे. बीजेपी के नेता तो कठपुतली की तरह करतब कर रहे हैं. पीएम मोदी व उनके अन्य मंत्री को उन्होंने आरएसएस का कठपुतली कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व देखरेख जदयू अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने की. दादरी हत्या कांड का जिक्र करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि उस कांड से मोदी का भावना स्पष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नवजवानों को नौकरी दिलाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने के वायदे करके आज प्रधानमंत्री भूल गये हैं. पूछे जाने पर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी जुमला बताते हैं. बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बढ़ती महंगाई में दो जून की रोटी-दाल भी मुश्किल हो गया है. महागंठबंधन की सरकार बनाने के लिए कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम को वोट देने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि हमारा रिश्ता वोट का नहीं 35 वर्ष का पुराना है. यहां के लोगों का जो प्यार मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने हड़ियाही, कुटकु डैम समेत कई परियोजना का नाम लेते हुए अपने स्व पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही. इस मौके पर नवेंदू झा, शहनवाज चौधरी, नारेंद्र झा, कपिलदेव पांडेय, डाॅ विनोद मेहता, महराज मेहता, आजम इमाम, रामाकांत पांडेय, नंद कुमार यादव, राम विलास सिंह आदि मौजूद थे.केंद्र की सरकार चला रहे हैं भगवान : आजादकेंद्र की सरकार खुद चल रही है या भगवान चला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में रह रहे हैं और वहां से लौट कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें जनता के कार्यों से कोई सरोकार नहीं है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपीए सरकार में काफी कार्य हुआ है. 2007 में हाइस्कूल में मात्र दो लाख बेटियां पढ़ती थी, जो 2014 में बढ़ कर आठ लाख हो गया. महंगाई कमर तोड़ बढ़ गयी है. दाल 200 रुपये किलो हो गयी है. ऐसे में गरीब को दाल रोटी भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले क्षेत्रों के विकास के लिए चलायी जा रही बैकवर्ड रिजन फंड पर केंद्र सरकार समाप्त दी है. नवजवानों को नौकरी देकर रिझाने वाली भाजपा एक लोगों को रोजगार नहीं दी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.महागंठबंधन की सरकार बनी तो बनायेंगे मंत्री बिहार में यदि महागंठबंधन की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे और राजेश कुमार उनके मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इस बात की पुष्टि कांग्रेस के वरीय नेता मीरा कुमार ने अंबा की सभा में की. उन्होंने कहा कि आप विधायक बनाये, हम इन्हें मंत्री बनायेंगे. इससे क्षेत्र का विकास होगा.सभा में नहीं दिखे कांग्रेसीमीरा कुमार व गुलाम नबी आजाद की सभा में कई कांग्रेसी नेता नहीं दिखे. यहां तक कि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भी सभा में मौजूद नहीं रहे. उनके नहीं रहने की चर्चा लोगों में सुना गया. कांग्रेस अध्यक्ष के मौजूद नहीं रहने से अध्यक्षता राजद अध्यक्ष व देखरेख जदयू अध्यक्ष ने की इसके अतिरिक्त ज्वाला सिंह, फिरत राम भी नहीं दिखे. अंबा के तकरीबन हर कार्यक्रम में शिरकत करने वाले जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह भी सभा में उपस्थित नहीं थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीएम आरएसएस के कठपुतली : मीरा कुमार
पीएम आरएसएस के कठपुतली : मीरा कुमार सत्ता कुरसी पर बैठ कर हुकुमत चलाना नहीं, बल्कि गरीबों को हक दिलाना : मीरा कुमार(फोटो नंबर-27) परिचय- माला पहना कर स्वागत करते कार्यकर्ता अंबा (औरंगाबाद) कुरसी पर बैठ कर हुकुमत चलाना सता का मतलब नहीं है. इसके लिए निस्वार्थ भाव से देश सेवा करना पड़ता है. कमजोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement