17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में शिशु की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

नर्सिंग होम में शिशु की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – नर्सिंग होम में विलाप करती बच्चे की मां और दादी फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – नर्सिंग होम में हंगामा करते आक्रोशित भीड़ — दो अक्टुबर से डा अजय के नर्सिंग होम में इलाजरत था नवजात — — बुधवार की रात […]

नर्सिंग होम में शिशु की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – नर्सिंग होम में विलाप करती बच्चे की मां और दादी फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – नर्सिंग होम में हंगामा करते आक्रोशित भीड़ — दो अक्टुबर से डा अजय के नर्सिंग होम में इलाजरत था नवजात — — बुधवार की रात से लेकर गुरूवार की सुबह तक इंक्यूवेटर कक्ष में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से हुई शिशु की मौत — – – परिजनों के द्वारा बार – बार सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस — — घटना के बाद नर्सिंग होम और पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल — प्रतिनिधि, मधेपुरा. शहर के पूर्वी बायपास रोड स्थित डॉक्टर अजय कुमार के नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ के लापरवाही के कारण हुए एक शिशु के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान बार – बार सूचना दिये जाने के बावजूद सदर थाना पुलिस नर्सिंग होम पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि हंगामा के बाद मृत बच्चे के परिजन सदर थाना जाकर मामले की लिखित शिकायत की है. नर्सिंग होम से मिली जानकारी के अनुसार मृत शिशु बीते दो अक्टुबर से डॉक्टर अजय कुमार के नर्सिंग होम में इंक्यूवेटर पर था. गुरूवार की सुबह शिशु की मौत हो गयी. — परिजन लगा रहे आरोप — हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि गत दो अक्टुबर को कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैलाड़ी पंचायत स्थित रामपटटी गांव निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी आशा देवी को शहर के डॉक्टर संध्या के क्लिनिक में प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद शिशु की कमजोर स्थिति को देख कर डॉ संध्या ने बच्चे को डा अजय कुमार के नर्सिंग होम में रेफर किया था. डा अजय ने नवजात शिशु की गंभीर स्थिति बताते हुए शिशु को इंक्यूवेटर पर रख कर इलाज करना प्रारंभ किया. इस दौरान बुधवार की रात इंक्यूवेटर कक्ष का विद्युत सप्लाई बंद हो गया. परिजनों ने जब इस बाबत नर्सिंग होम के कर्मियों को बताया तो कर्मियों ने परिजनों को चुपचाप बैठने की नसीहत देते हुए कहा कि मरीज की जिम्मेदारी उनकी जिम्मेदारी है. इस दौरान बुधवार की पूरी रात नर्सिंग होम में विद्युत सप्लाई बाधित रहा. गुरूवार की सुबह नर्सिंग होम में ही रह रहे प्रदीप और आशा अपने बच्चे को देखने गये तो उन्हें अपने बच्चे के मौत की जानकारी मिली. — अन्य मरीज के परिजन भी थे आक्रोशित — नवजात शिशु के मौत की खबर जैसे ही नर्सिंग होम में फैली नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंचे अन्य मरीजों के परिजन भी आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुरैनी प्रखंड के बाला टोला निवासी नवीन कुमार जो बुधवार की रात नर्सिंग होम में मौजूद थे ओर इनके शिशु का भी इंक्यूवेटर कक्ष में रखकर इलाज किया जा रहा है ने बताया कि बुधवार की रात विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद लगातार सभी मरीज के परिजन स्वास्थ्य कर्मियों को विद्युत सप्लाई के लिए कहते रहे लेकिन नर्सिंग होम के स्टाफ अपने जिद पर अड़े थे. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी मो समीम, दीपक कुमार, चंदेश्वरी यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी शिशु की मौत के लिए नर्सिंग होम के प्रबंधन को जिम्मेदार बताया. वहीं परिजनों ने शिशु की मौत के लिए ऑक्सीजन का नहीं चढ़ना बताते हुए नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही. इस घटना के बाद शहर के गली गली में लगातार खुल रहे नर्सिंग होम और उनके संचालन को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वहीं घटना के बाद सूचना देने के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने पर भी लोग सवाल उठा रहे है. — वर्जन — मैं चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में गया था मुझे मामले की कोई जानकारी नहीं है. मनीष कुमार सदर थानाध्यक्ष मधेपुरा. — वर्जन — शिशु काफी कमजोर था इलाज के दौरान मौत हुई है. लापरवाही की बात गलत है. डॉ अजय कुमार संचालक नर्सिंग होम मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें