14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जतरा से बढ़ती है आपसी भाईचारगी

जतरा से बढ़ती है आपसी भाईचारगी फोटो-एलडीजीए-1 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करती अनुपमा भगत.किस्को/ लोहरदगा़ किस्को प्रखंड के नीनी गांव में आदिवासी जितिया जतरा सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाईलन मैच के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत की धर्मपत्नी अनुपमा भगत उपस्थित थी. अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा […]

जतरा से बढ़ती है आपसी भाईचारगी फोटो-एलडीजीए-1 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करती अनुपमा भगत.किस्को/ लोहरदगा़ किस्को प्रखंड के नीनी गांव में आदिवासी जितिया जतरा सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाईलन मैच के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत की धर्मपत्नी अनुपमा भगत उपस्थित थी. अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर किया गया. जनता में 32 गांव के खोड़हा भाग लिये. श्रीमति भगत ने कहा कि जतरा के माध्यम से हम सभी अपनी परंपरा, रीति-रिवाज के साथ-साथ आपसी प्रेम, उमंग एवं भाईचारा का संदेश प्राप्त करते हैं. वहीं खेल के माध्यम से अनुशासन, लक्ष्य की प्राप्ति एवं प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है. मौके पर दुर्गा भगत, फादर नेमहस एक्का, रंजीत लकड़ा, नइम जकारिया, कुणाल अभिषेक, गीता उरांव, शामूल अंसारी, प्रभात भगत, सुभाष उरांव, महादेव उरांव, जतरु उरांव, लालू उरांव, रंजीत उरांव, समीर उरांव, अरविंद उरांव, शनिचरवा उरांव, लक्ष्मण उरांव, रामकुमार उरांव, दयानंद उरांव, अमित उरांव, हेमंत उरांव, सुरेंद्र लोहरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें