10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई में बढ़ोतरी के लिए उठाने होंगे जरूरी कदम

सफाई में बढ़ोतरी के लिए उठाने होंगे जरूरी कदम स्टेशन परिसर में गंदगी फैलानेवालों पर लगेगा जुर्माना संवाददाता, सोनपुररेल मंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला की अध्यक्षता […]

सफाई में बढ़ोतरी के लिए उठाने होंगे जरूरी कदम स्टेशन परिसर में गंदगी फैलानेवालों पर लगेगा जुर्माना संवाददाता, सोनपुररेल मंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि रेल कर्मियों को साफ-सफाई में और बढ़ोतरी के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने होंगे. कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की जरूरत पर इंगित करते हुए अपने निर्देश में उन्हाेंने कहा कि ट्रेनों से पैंट्रीकार से निकलनेवाला कचरा इधर-उधर न फेंक कर उसे सफाईकर्मियों को देना होगा, जिसे वे समुचित रूप से निष्पादित करेंगे. रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलानेवालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. स्वच्छता में सभी रेलकर्मियों के सहयोग की जरूरत है. छोटे स्टेशनों पर भी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास रेलकर्मी को करना चाहिए. ट्रेनों में गंदगी फैलानेवालों को टीटीइ द्वारा जुर्माना किया जाये. इसमें रेलवे सुरक्षा बल की मदद ली जाये. जिस स्टेशन पर सफाईकर्मी की व्यवस्था नहीं है, वहां तत्काल व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने वाणिज्य निरीक्षकों को कैटरिंग स्टाॅलों की नियमित जांच करने तथा गंदगी फैलानेवालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेलप्रबंधक आरपी मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त लालजी भारतीय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें