टेंडर के आठ वर्ष बाद भी नहीं हो सका सड़क निर्माण फोटो: 11- निर्माणाधीन सड़क सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में होती हैपचरुखी. क्षेत्र की पचरुखी पंचायत स्थिति मल्लुपुर हनुमान मंदिर से होकर नारायणपुर तक जाने वाली तथा फलपुरा पंचायत स्थित फलपुरा से भेखपुरवा तक जाने वाली सड़क का निर्माण आठ वर्ष बाद भी नहीं हाे सका है. इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए वर्ष 2008 में टेंडर हुआ था. टेंडर के आठ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है. इन दोनों सड़कोें में से मल्लुपुर हनुमान मंदिर से होकर नारायणपुर जानेे वाली सड़क एक करोड़ 65 लाख तथा फलपुरा से भेखपुरवा तक जाने वाली सड़क का निर्माण एक करोड़ की अधिक लागत से होना था. यह दोनों सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली थीं. सड़क निर्माण के लिए सरकारी नियमानुसार टेंडर भी निकाला गया था. दोनों सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर अब्दुल माजिद खान को प्राप्त हुआ था. टेंडर मिलने के बाद सड़क निर्माण के लिए मिट्टी गिराने तथा पत्थर गिराने का काम चल ही रहा था कि ठेकेदार की मृत्यु हो जाने से सब कुछ ठप हो गया. आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सड़क निर्माण के संबंध में कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठाये जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीण राम पुकार यादव, जुनैद हुसैन, संतोष गिरि, नरेश साह, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव, चंद्रमा साह, लाल बाबू साह, परम हंस साह सहित अन्य का कहना था कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन है. ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के दौरान भले ही जन प्रतिनिधियों को विकास की बात याद आये, इससे पहले ये अनजान रहते हैं. सड़क निर्माण नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में होती है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राम चंद्र राम ने बताया कि सड़क निर्माण का काम ठेकेदार की मृत्यु के बाद स्थगित हो गया. विभागीय कार्रवाई के बाद जन हित में कदम उठाते हुए सड़क निर्माण के लिए रिटेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. चुनाव बाद रिटेंडर करा कर सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
टेंडर के आठ वर्ष बाद भी नहीं हो सका सड़क नर्मिाण
टेंडर के आठ वर्ष बाद भी नहीं हो सका सड़क निर्माण फोटो: 11- निर्माणाधीन सड़क सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में होती हैपचरुखी. क्षेत्र की पचरुखी पंचायत स्थिति मल्लुपुर हनुमान मंदिर से होकर नारायणपुर तक जाने वाली तथा फलपुरा पंचायत स्थित फलपुरा से भेखपुरवा तक जाने वाली सड़क का निर्माण आठ वर्ष बाद भी नहीं हाे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement