नयी दिल्ली/मुबई : पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने के बाद इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा है कि ओ माई गॉड…शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया. भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा रहा है ?
OMG! Pak Singer Ghulam Ali's Concert in Mumbai Cancelled After Sena Threat? India is becoming Hindu Saudi?
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 7, 2015
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि गुलाम अली किसी जेहादी का नाम नहीं हैं, वह एक गायक हैं. कृप्या जेहादी और गायक के बीच के फर्क को समझा जाए. आपको बता दें कि शिवसेना की धमकी के चलते मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस घटना पर पाकिस्तान ने भी निराशा व्यक्त की है.
Ghulam Ali is not a jehadi, he is a singer. Please try to differentiate between Jehadis and singers. https://t.co/K1rRz0piEc
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 7, 2015
बासित ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दोनों तरफ के कलाकारों के एक-दूसरे के यहां जाने और कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित करते हैं. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है, हमारी नीति बहुत रचनात्मक और सकारात्मक है. जब भारतीय कलाकार पाकिस्तान जाते हैं तो उन्हें इस तरह के विरोध का सामना नहीं करना पडता.’