Advertisement
दरभंगा में लैंड नहीं करेंगे प्रधानमंत्री
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान गुरुवार को दरभंगा स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर नहीं उतरेगा. वे अब पटना से ही पहले से प्रस्तावित चार जगहों पर सभा को संबोधित करने के लिए जायेंगे. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिल गयी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचना था. […]
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान गुरुवार को दरभंगा स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर नहीं उतरेगा. वे अब पटना से ही पहले से प्रस्तावित चार जगहों पर सभा को संबोधित करने के लिए जायेंगे.
इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिल गयी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचना था. दरभंगा से ही हेलीकॉप्टर से वे विभिन्न जगहों पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जानेवाले थे.
अचानक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ. अब वे पटना से ही विभिन्न जगहो ंपर सभा को संबोधित करने के लिए जायेंगे. बता दें कि आइएम को लेकर दरभंगा शुरू से ही अलर्ट रहा है.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी.
दरभंगा जिले को हाइ अलर्ट पर रखा गया था. प्रधानमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान को लेकर पूरी सुरक्षा की जवाबदेही सिटी एसपी हरकिशोर राय को सौंपी गयी थी. बाहरी सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी के द्वारा अधिकारी एवं जवानों को प्रशिक्षण भी दिया गया था.
इधर डीएमसीएच में भी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख एवं संयुक्त सचिव के द्वारा निरीक्षण कर इमरजेंसी व्यवस्था को मजबूत कर रखने का निर्देश दिया गया था. प्रधानमंत्री के दरभंगा कार्यक्रम अचानक टल जाने से अधिकारियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement