8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की याद मुंबई में शुक्रवार को होना था कार्यक्रममुंबई : दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की याद में शुक्रवार को मुंबई में होनेवाले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद बुधवार को रद्द कर दिया […]

शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की याद मुंबई में शुक्रवार को होना था कार्यक्रममुंबई : दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की याद में शुक्रवार को मुंबई में होनेवाले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद बुधवार को रद्द कर दिया गया. शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को देश में प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं दी जायेगी. कार्यक्रम के आयोजकों ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ उनके घर ‘मातोश्री’ में बैठक के बाद कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की. यह फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा सुरक्षा बंदोबस्त का आश्वासन देने के बावजूद लिया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को घुड़की देते हुए कहा था कि पाकिस्तानी गायक को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया दी जायेगी और आयोजित होनेवाला समारोह तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होगा. आयोजक रणधीर रॉय ने मातोश्री के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुलाम अली का समारोह रद्द कर दिया गया. न तो गुलाम अली और न ही कोई और पाकिस्तानी कलाकार नौ अक्तूबर को होनेवाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देगा.” उद्धव ठाकरे के एक करीबी सूत्र ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष ने आयोजकों से इस तरह के कार्यक्रमों में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को शामिल करने से बचने के लिए कहा.ऐसे विवादों से ‘सुर’ बिगड़ते हैं : गुलामघटनाक्रम को लेकर गुलाम अली ने कहा कि जब भी मेरे प्रशंसक मुझे प्यार से बुलाते हैं, मैं जाता हूं और और प्रस्तुति देता हूं. इस तरह के विवादों से लोगों के ‘सुर’ बिगड़ते हैं. मैं नाराज नहीं हूं, मैं आहत हूं. प्यार में इस तरह की चीजें नहीं होतीं. ‘ उन्होंने जगजीत सिंह को अपना ‘अच्छा भाई’ बताते हुए कहा कि जब भी दोनों मिलते थे और कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे, ‘हम एक होते थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मेरी तरफ से रद्द नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, माहौल मेरे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अनुकूल नहीं है. मैं चाहता हूं कि भारत-पाकिस्तान के संबंध सुधरें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें