21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी समेत पांच के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

छपरा (सारण) : मढ़ौरा के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय समेत पांच प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में छह प्राथमिकियां बुधवार की संध्या अलग-अलग थानों में दर्ज करायी गयी हैं. मढ़ौरा थाने में अंचल पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराये गये मामले में बीजेपी उम्मीदवार लालबाबू राय पर बिना अनुमति के नामांकन के […]

छपरा (सारण) : मढ़ौरा के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय समेत पांच प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में छह प्राथमिकियां बुधवार की संध्या अलग-अलग थानों में दर्ज करायी गयी हैं.

मढ़ौरा थाने में अंचल पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराये गये मामले में बीजेपी उम्मीदवार लालबाबू राय पर बिना अनुमति के नामांकन के दौरान जुलूस निकालने और समर्थकों द्वारा जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोप लगाये गये हैं.

इसी तरह मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नागेंद्र राय के खिलाफ आरोप है कि नामांकन के लिए आये समर्थकों को अपने ससुर के आवास पर भोज आयोजित कर खाना खिलाया गया.

भेल्दी थाने में अमनौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रियरंजन सिंह युवराज के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप है और जुलूस में शामिल करीब एक सौ मोटरसाइकिलों में प्रत्याशी द्वारा पेट्रौल भरवाया गया. गड़खा थाने में अमनौर के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है,

जिसमें 30-40 वाहनों का काफिला निकाले जाने का आरोप है. गड़खा थाने में ही अमनौर के निर्दलीय प्रत्याशी प्रियरंजन सिंह युवराज के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बिना अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप है. बनियापुर में अंचल पदाधिकारी ललन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा के खिलाफ बिना अनुमति के नामांकन के दौरान दो सौ वाहनों का काफिला निकाले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें