बीजिंग : भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और अमेरिका के उनके जोडीदार जान इसनर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गये.
बोपन्ना और इसनर की जोड़ी को उरुग्वे के पाब्लो कुएवास और सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की की जोड़ी ने केवल 54 मिनट में 6-4, 6-3 से हराया. लिएंडर पेस और आस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार जान पीयर्स पहले ही कल शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गये थे.