13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लालू व नीतीश नाम की दवा एक्सपायर हो चुकी है : राम विलास

बिहार में लालू व नीतीश नाम की दवा एक्सपायर हो चुकी है : राम विलास फोटो 7 बांका 4, 5 : मंच पर बैठे राम विलास पासवान, नंदकिशोर यादव व अन्य व फुल्लीडुमर में सभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.प्रतिनिधि, बौंसी/ फुल्लीडुमर बुधवार को मनियारपुर मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को केंद्र सरकार के मंत्री […]

बिहार में लालू व नीतीश नाम की दवा एक्सपायर हो चुकी है : राम विलास फोटो 7 बांका 4, 5 : मंच पर बैठे राम विलास पासवान, नंदकिशोर यादव व अन्य व फुल्लीडुमर में सभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.प्रतिनिधि, बौंसी/ फुल्लीडुमर बुधवार को मनियारपुर मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को केंद्र सरकार के मंत्री राम विलास पासवान व भाजपा प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने संबोधित किया. कटोरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निक्की हेंब्रम के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि बिहार को अब मोदी मेडिसीन की जरूरत है क्योंकि लालू व नीतीश नामक दवा अब एक्सपायर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार सत्य और असत्य की लड़ाई है और हमलोग इस बार उस घर में दिया जलाने चले हैं जिसमें सालों से अंधेरा है. 35 साल में जो बच्चा पैदा लिया आज वह जवान है लेकिन बिहार आज भी वहीं का वहीं है. नीतीश जी ने गांव-गांव में शराब की दुकान खुलवा दी है. यहां के बच्चों के हांथों में जहां किताबें होनी चाहिए उन हाथों में शराब की बोतलें पकड़ा दी है. सबसे बड़ी बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जिस बिहार के लालू जी का बेटा नौंवी पास हो वहां की शिक्षा व्यवस्था कितनी अच्छी हो सकती है यह अब हर कोई जान रहा है. एक वर्ष में एक लाख बच्चा बाहर जाकर पढ़ाई कर रहा है. इसमें करीब 20 हजार करोड़ रुपया प्रति वर्ष बाहर जा रहा है. नीतीश कुमार चाहते तो इतने रुपये में बांका में 20 जगह मेडिकल कॉलेज बन जाता. आज कानून व्यवस्था बिलकुल गिर चुकी है. एक दिन में 19 बच्चों का अपहरण हो रहा है. एक लाख 95 हजार करोड़ आज संज्ञेय अपराध बिहार में है. लालू पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की चुनावी सभा में जब मीडिया कर्मियों ने सोनिया जी से पूछा कि आप लालू जी को मंच पर क्यों नहीं बुलाते तो उन्होंने जबाव दिया कि वो अभी जेल से आए हैं और बेल पर हैं. वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लालू यादव के गौ मांस पर दिये बयान पर हमला करते हुए कहा कि जिस देश में यदुवंशी गौ की पूजा करते है गौ को माता माना जाता है उस देश के अंदर गंदी वोट के लिए लालू यादव ने कह दिया हिन्दु भी गौ मांस खाते हैं. इतने सालों में ग्रामीण महिलाओं के लिए शौचालय नहीं बन पाया आज भी हमारी मां बहन सड़क किनारे शौच करने को विवश है. नरेन्द्र मोदी ने 2019 तक हर घर में शौचालय देने का फैसला किया है. जनता से सीधे संवाद में उन्होंने लोगों को दो दिवाली मनाने की बात कही. कहा कि लक्ष्मी जी तीर चलाने और फूटा हुआ लालटेन पर नहीं आती है लक्ष्मी जी कमल पर आएगी बंगले में प्रवेश करेगी. जिसके बाद नरेंद्र मोदी हर घर में बिजली देंगे तो पंखा चलेगा और टेलिफोन की घंटी बजेगी. हम जैसे-जैसे काम कर रहे हैं लालू और नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. लोगों से बिहार में विकास की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव, भाजपा के जयशंकर चौधरी, प्रखंड लोजपाध्यक्ष लालमोहन यादव सहित काफी लोग मौजुद थे. मंच की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विक्की मिश्रा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें