11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को शक्षिति करने वाला हो विधायक

समाज को शिक्षित करने वाला हो विधायक फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर विधानसभा चुनाव आते ही हर वर्ग के लोगों में काफी उम्मीदें जग जाती है और लोग तरह-तरह के विकास की बातें करने लगते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रभात खबर ने छात्रों से राय जाननी चाही कि आपका […]

समाज को शिक्षित करने वाला हो विधायक फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर विधानसभा चुनाव आते ही हर वर्ग के लोगों में काफी उम्मीदें जग जाती है और लोग तरह-तरह के विकास की बातें करने लगते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रभात खबर ने छात्रों से राय जाननी चाही कि आपका विधायक कैसा हो. कई छात्रों ने कहा कि समाज को शिक्षित करने वाला हो तो कइयों ने कहा गरीबों का दुख-दर्द समझने वाला हो हमारा विधायक. —————-कहते हैं छात्र ————शिक्षित हो हमारा विधायक फोटो : प्रवीण कुमार स्नातक के छात्र प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारा विधायक शिक्षित हो और क्षेत्र में काम करें. शिक्षित विधायक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं. —————छात्रों को रोजगार देने वाला हो विधायक फोटो : सौरभ सिंघानिया छात्र सौरभ सिंघानिया ने कहा कि अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने छात्रों की सुधि नहीं ली है. उन्होंने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करें और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करे. ————————–जनता का ख्यान रखने वाला हो विधायक फोटो : विजय कुमारछात्र विजय कुमार दास ने कहा कि अपना पेट नहीं बल्कि जनता व छात्रों का भला करने वाला हो विधायक. जो क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें और बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराये. ——————-युवा हो हमारा विधायक फोटो : गौतम कुमार रजक छात्र गौतम कुमार रजक ने कहा कि हमारा विधायक युवा हो और छात्र-छात्राओं के प्रति लगनशील हो. हमारे क्षेत्र का शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करे. जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को बाहर जाकर नहीं पढ़ना पड़े. ———————-पढ़ाई सुनिश्चित करे विधायक फोटो : संतोष कुमार छात्र संतोष कुमार ने कहा कि हमारा विधायक बेरोजगारों को रोजगार एवं स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई दुरुस्त करने वाला हो. जो स्कूल-कॉलेज के निर्माण के साथ ही रोजगार उपलब्ध करायें. ——————-विकास करने वाला हो विधायक फोटो : नवीन कुमार छात्र नवीन कुमार ने कहा कि हमारा विधायक शिक्षा की व्यवस्था करें. साथ ही सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधा जनता को उपलब्ध कराये. —————————शिक्षा में सुधार करने वाला हो विधायक फोटो : अश्विनी झा छात्र अश्विनी झा ने बताया कि विधायक ऐसा हो जो शिक्षा के प्रति ठोस निर्णय ले और क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें