बढ़ाया मखदुमपुर का मान-सम्मान -मांझी मखदुमपुर के इक्किल में हुई सभा पांच बजे से पांच मिनट पहले पहुंचा मांझी का उड़नखटोलाफोटो-4,5 मखदुमपुर. आप लोगों ने हमें जिस भरोसे के साथ विधायक चुना था मैं उस भरोसे का कत्ल नहीं होने दूंगा. आपकी बदौलत शोहरत पाया हूं, इसलिए कर्जदार हूं. जब तक जिंदा रहूंगा मखदुमपुर का सेवादार बना रहूंगा. अपने कार्यकाल में मैने मखदुमपुर का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उक्त बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के इक्किल में कही. सभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम करने का प्रयास किया. कई योजनाओं को जमीं पर उतारा . नीतीश बाबू ने साजिश रचकर सीएम पद से हटा दिया. खैर! जनता की अदालत से बड़ी अदालत कोई नहीं. मैं फिर से आपकी सेवा को तैयार हूं. हालांकि मांझी का उड़नखटोला शाम पांच बजे से 5 मिनट पहले इक्किल हाई स्कूल के मैदान पर उतरा. जिसके चलते मांझी का लम्बा भाषणा नहीं हो सका. महज दो मिनटों में ही अपनी बात को रखा. उससे पहले भोजपुरी गायक पवन सिंह ने भी गाना गा कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सीता राम शर्मा ने किया. जबकि सभा को हम के जिलाध्यक्ष विनेश्वर कुशवाहा, पम्पी शर्मा, टुन्नी शर्मा, मनीष कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बढ़ाया मखदुमपुर का मान-सम्मान -मांझी
बढ़ाया मखदुमपुर का मान-सम्मान -मांझी मखदुमपुर के इक्किल में हुई सभा पांच बजे से पांच मिनट पहले पहुंचा मांझी का उड़नखटोलाफोटो-4,5 मखदुमपुर. आप लोगों ने हमें जिस भरोसे के साथ विधायक चुना था मैं उस भरोसे का कत्ल नहीं होने दूंगा. आपकी बदौलत शोहरत पाया हूं, इसलिए कर्जदार हूं. जब तक जिंदा रहूंगा मखदुमपुर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement