7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल क्षेत्र में बना गंदगी का अड्डा

रेल क्षेत्र में बना गंदगी का अड्डाफोटो नं. 12 कैप्सन-रेलवे क्वाटर के समीप जमा नाला का गंदा पानीउदासीनता . साफ-सफाई का घोर अभाव, नाला का गंदा पानी क्वाटर में घुसाप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाला का पानी रेलवे क्वार्टरों के दरवाजे तक जमा हो रहा है. इससे रेल कर्मियों को […]

रेल क्षेत्र में बना गंदगी का अड्डाफोटो नं. 12 कैप्सन-रेलवे क्वाटर के समीप जमा नाला का गंदा पानीउदासीनता . साफ-सफाई का घोर अभाव, नाला का गंदा पानी क्वाटर में घुसाप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाला का पानी रेलवे क्वार्टरों के दरवाजे तक जमा हो रहा है. इससे रेल कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेल प्रशासन रेल कॉलोनियों को साफ-सुथरा रखने का दावा जरूर करती है. भले ही रेलवे कॉलोनियों के मुख्य नाला जो सबके नजर पर है. उसकी साफ-सफाई कभी-कभार कर दी जाती है. लेकिन कॉलोनियों के अंदर के नाला की साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाला का पानी ओवर फ्लो होकर रेलकर्मी के क्वार्टरों तक पहुंच कर जल-जमाव की स्थिति बनाये हुए है. कॉलोनी के अंदर कचरे का ढेर भी सफाई के अभाव में क्वार्टर में रहने वाले कर्मियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. साफ-सफाई के अभाव के कारण रेलवे कॉलोनियों में गंदगी भरा पड़ा है. इस मामले प्रभात खबर की टीम बुधवार को रेलवे के विभिन्न कॉलोनियों का जायजा लेने पहुंची और साफ-सफाई के मामले में बदतर स्थिति पाया. गार्ड पाड़ा व ड्राइवर टोला की स्थिति बदतरनाला सहित साफ-सफाई के अभाव में गार्ड पाड़ा एवं ड्राइवर टोला रेलवे क्वार्टरों की स्थिति बदतर बनी रहती है. नाला का पानी के बहाव नहीं होने के कारण क्वार्टरों का गंदा पानी नाला में जमा रहता है तथा नाला ओवर फ्लो होकर क्वार्टरों के दरवाजे तक जल-जमाव की स्थिति बनाये रखती है. जिसके कारण रेल कर्मियों तथा उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं एक ओर नाला का गंदा पानी दूसरी ओर महीनों से जमा होता कचरा की दुर्गंध के कारण रहना भी मुश्किल होता है. रेलवे क्षेत्र पश्चिमी भाग की दयनीय स्थितिरेलवे क्षेत्र के पश्चिमी भाग के रेलवे कॉलोनी इमरजेंसी कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, ओटी पाड़ा, गिरिजा कॉलोनी, साहेबपाड़ा एवं लंगड़ा बागान की स्थिति भी कमोवेश वैसा ही है. इस क्षेत्र से महीनों से जमा कचरा पड़ा रहने के कारण कॉलोनियों को जहां बदसूरत बनाये हुए हैं. वहीं गंदगी एवं दुर्गंध के चलते क्वार्टरों में रहने वाले रेल कर्मियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बच्चों से की जाती साफ-सफाईजिन बच्चों के बचपन को जहां संवारने की जरूरत है. वहीं बच्चों से साफ-सफाई एवं कूड़ा उठा कर फेंकने का काम कराया जाता है. नगर के त्रिवेणी नायक मध्य विद्यालय के सातवीं एवं तृतीय वर्ग के छात्र क्रमश: करण कुमार पिता नंदलाल मल्लिक एवं विनोद कुमार पिता राजेश कुमार मल्लिक के द्वारा साफ-सफाई समेत कूड़ा उठा कर फेंकने का कार्य कराया जाता है. इसके लिए दो हजार रुपया मासिक दिया जाता है. इस प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा बाल श्रमिक उन्मूलन कानून की धज्जियां उड़ायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें