(जहानाबाद) : कई दफा मौखिक शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को खिरौटी गांव की महिलाओं का गुस्सा अचानक फूट पड़ा .गांव की महिलाएं इस मामले को लेकर घोसी थाने पहुंच गईं.
थाने पहुंच कर महिलाओं ने थानेदार से शिकायत करते हुए मांग की है कि गांव में अवैध शराब माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आये दिन घटनाएं होती रहती है. लोक-लाज से थाने तक इसकी शिकायत भी नहीं पहुंच पाती. मजबूरन हमलोगों को यहां आना पड़ा है. थानेदार ने महिलाओं की पीड़ा सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिया .
आरोप है कि गांव के ईद-गिर्द दर्जनों जगह पर अवैध शराब की भठ्ठियां संचालित हैं. जिससे गांव में देर रात तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है. महिलाओं ने थाना पहुंचने से पहले रास्ते में संचालित कई भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए अवैध शराब बनाने की सामग्री को भी नष्ट कर दिया है. हालांकि भट्ठी संचालकों ने गांव वालों के साथ मारपीट भी की और लोगों पर गरम पानी में मिर्च पाउडर घोल कर भी फेंके गये. जिसमें राकेश कुमार, गुड्डू कुमार समेत करीब एक दर्जना महिलाएं जख्मी हो गईं .
महिलाओं की शिकायत पर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने अवैध ढंग से चल रहे शराब भट्ठी संचालक को गिरफ्तार करने का अाश्वासन दिया. थानाध्यक्ष ने इस मामले मेें त्वरित कार्रवाई करते हुए कई अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. खिरौटी गांव के महिलाओं में मिंता देवी, सुनैना देवी, मीना देवी, सुनिता देवी, सीता देवी एवं उर्मिला देवी समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे.