17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियरा क्षेत्र में अपराधी सक्रिय, किसान दहशत में

दियरा क्षेत्र में अपराधी सक्रिय, किसान दहशत में फोटो नं. 60 से 65 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के दियारा क्षेत्रों में इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप खाली रहने से किसानों की खेती जोत-आबाद में प्रति बीघा रंगदारी मांगने से […]

दियरा क्षेत्र में अपराधी सक्रिय, किसान दहशत में फोटो नं. 60 से 65 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के दियारा क्षेत्रों में इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप खाली रहने से किसानों की खेती जोत-आबाद में प्रति बीघा रंगदारी मांगने से किसानों में दहशत व्याप्त है. किसानों ने पुलिस अधीक्षक कटिहार से सुरक्षा बल देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार हजारों एकड़ किसानों की खेती की जमीन गंगा पार दियारा में या फिर गंगा के किनारे है. सीधे सादे किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है. वहीं अपराधी बेखौफ भैंसावार बन कर दियारा क्षेत्रों में अपना दहशत कायत रखने को हथियारों से लैस होकर दियारा में विचरण करते रहते हैं. प्रखंड क्षेत्रों में कांतनगर दियारा, सर्वाराम दियारा, नाड़ी दियारा, जौनिया दियारा, बकिया विशनपुर दियारा, भवानीपुर दियारा, गोबराही दियारा में किसानों की हजारों एकड़ खेती की जमीन है. जब से पुलिस व सैफ कैंप की व्यवस्था की गयी तो काफी किसान अपनी फसल घर लाये. लेकिन बाढ़ के वक्त सुरक्षा बल को हटा लिया गया और बाढ़ का पानी नीचे उतरते ही खेत जोत-आबाद करने के लिए किसान दियारा जाने लगे. कलाई की बोआई की और अब मकई, गेहूं, परवल की खेती करने को सैकड़ों किसान काढ़ागोला घाट, बड़ी भैंसदीरा बरारी, भंडारतल, राजापाखड़, कांतनगर, जौनिया, दरबै, बारीनगर, उचला आदि के किसान जा रहे हैं. लेकिन पांच सौ रुपया पति बीघा जोत करने वाले ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर को जोड़ कर लेने की बात अपराधी द्वारा किये जाने की बात की जा रही है. जिसके कारण सभी किसान भयभीत हैं.क्या कहते हैं किसाननाचो दास को पांच बीघा जमीन है. कहते हैं कि दियारा में अपराधी इस कदर सक्रिय हैं कि प्रति बीघा पांच सौ रुपया रंगदारी मांगता है और कोई देखने वाला नहीं है. किसान जगदेव यादव ने बताया कि हम किसानों की आय खेती है. उसी से बच्चे की पढ़ाई व परिवार का भरण-पोषण होता है. यदि प्रशासन के सामने हम किसानों का निवाला छीना जाय तो क्या फायदा. किसान तारा देवी ने कहा कि कई बार बरारी थाना को सर्वाराम दियारा में सैफ जवान भेजने की अपील की. कोई असर नहीं, किसान भयभीत है. मुंशी मंडल ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि समय पर पुलिस नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें