सामूहिक अवकाश लेकर कॉलेज कर्मचारियों ने दिया धरना (तसवीर सुनील गुप्ता की)आज कुलपति के साथ होगी वार्तामुख्य संवाददाता, रांचीविवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कई कॉलेजों के कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए रांची विवि मुख्यालय परिसर में धरना दिया. कर्मचारी छठा वेतनमान निर्धारण करने, बचे हुए कर्मचारियों का पांचवां वेतनमान भी निर्धारण करने, विसंगतियां दूर करने, सेवानिवृत्त उम्रसीमा 62 वर्ष करने, चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने, कॉलेजों में पीजी व विवि मुख्यालय की तरह ग्रेड पे लागू करने, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को भी प्रोन्नति आदि देने की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें वर्ष 1996 से 2000 तक का बकाया का भुगतान किया जाये. धरना में विवि अंतर्गत 15 कॉलेजों के कर्मचारी मौजूद थे. कर्मचारियों ने सुबह साढ़े 10 बजे से शाम सवा पांच बजे तक धरना दिया. विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी भी धरना स्थल पर गये. कर्मचारी कुलपति को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन कुलपति नहीं अाये. इससे कर्मचारियों में रोष था. शाम में कुलसचिव ने कर्मचारियों से कहा कि आठ अक्तूबर को सभी कॉलेजों के एक-एक प्रतिनिधि के साथ कुलपति की वार्ता होगी. आज के इस कार्यक्रम में सुदर्शन पांडेय, शिवजी तिवारी, बुद्वराम उरांव, विजय शर्मा, अभिराम सिंह, दिवाली कच्छप, सुनील सोरेन,घनश्याम मिश्रा, शैलेंद्र पाठक, गोविंद वर्मा, लाल बाबू राय, प्रभात कुमार, बिहारी सिंह, रतेंद्र सिंह, विद्या लाल, बसंती कुजूर, शांति खलखो, सुनीता सहाय व अन्य उपस्थित थे.
सामूहिक अवकाश लेकर कॉलेज कर्मचारियों ने दिया धरना (तसवीर सुनील गुप्ता की)
सामूहिक अवकाश लेकर कॉलेज कर्मचारियों ने दिया धरना (तसवीर सुनील गुप्ता की)आज कुलपति के साथ होगी वार्तामुख्य संवाददाता, रांचीविवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कई कॉलेजों के कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए रांची विवि मुख्यालय परिसर में धरना दिया. कर्मचारी छठा वेतनमान निर्धारण करने, बचे हुए कर्मचारियों का पांचवां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement