टीएनबी कॉलेज की टीम बनी चैंपियन- पिछले बार चैंपियन रही मारवाड़ी कॉलेज की टीम फाइनल में पांच विकेट से पराजित- प्रतियोगिता में मारवाड़ी टीम के गौरव ने जड़े दो शतक व एक अर्द्धशतक- 19 कॉलेजों की टीमों ने ली भाग, विवि टीम की चयन प्रतियोगिता आज – टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में चल रहे इंटर कॉलेज प्रतियोगिता संपन्नफोटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबला हुआ. टीएनबी कॉलेज टीम ने पिछले बार की चैंपियन रही मारवाड़ी कॉलेज टीम को पांच विकेट से पराजित कर चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज के खिलाड़ी गौरव कुमार ने सर्वाधिक 300 से अधिक रन बनाया. इसमें दो शतक व एक अर्द्धशतक शामिल है. इस प्रदर्शन के लिए गौरव को मैन ऑफ द सिरीज से सम्मानित किया गया. मारवाड़ी कॉलेज टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 40 आेवर में नौ विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में गौरव ने 64, प्रेम ने 34 व बादल ने 22 रनों का योगदान दिया. टीएनबी की ओर गेंदबाजी में अविनाश, भानु व आदित्य ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएनबी की टीम ने 38.2 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा ली. बल्लेबाजी में आदित्य ने 51, अजीत ने 38 व आयुष ने 25 रनों का योगदान दिया. मारवाड़ी की ओर से गेंदबाजी में विकास ने दो व बिहारी ने एक विकेट झटके. निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता व नरेंद्र कुमार ने निभायी. विजेता व उप विजेता टीम को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रति कुलपति प्रो एक राय ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी दिया. मौके पर कुलपति ने कहा कि खेल हो, या पढ़ाई ईमानदारी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन खेल के प्रति गंभीर है. आयोजन सचिव डॉ सरोज कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया. विवि क्रिकेट टीम गठन के लिए गुरुवार को टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार, प्रोक्टर सहित कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
BREAKING NEWS
टीएनबी कॉलेज की टीम बनी चैंपियन
टीएनबी कॉलेज की टीम बनी चैंपियन- पिछले बार चैंपियन रही मारवाड़ी कॉलेज की टीम फाइनल में पांच विकेट से पराजित- प्रतियोगिता में मारवाड़ी टीम के गौरव ने जड़े दो शतक व एक अर्द्धशतक- 19 कॉलेजों की टीमों ने ली भाग, विवि टीम की चयन प्रतियोगिता आज – टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में चल रहे इंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement