11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा टैंलेट हंट मेला संपन्न

मेगा टैंलेट हंट मेला संपन्न 7कोडपी14उद्घाटन करते अतिथि.7कोडपी 15कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया हमारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले राणी सती सेवा सदन में आयोजित मेगा टैंलेट हंट मेला का समापन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि डाॅ नरेश पंडित ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर समाने आती है. संस्थान […]

मेगा टैंलेट हंट मेला संपन्न 7कोडपी14उद्घाटन करते अतिथि.7कोडपी 15कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया हमारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले राणी सती सेवा सदन में आयोजित मेगा टैंलेट हंट मेला का समापन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि डाॅ नरेश पंडित ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर समाने आती है. संस्थान के प्रोपराइटर सह भोजपुरी नेता अमरेश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष इससे भी बड़ा आयोजन किया जायेगा. मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, मरकच्चो उप प्रमुख चुरामन साव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रामरतन महर्षि, गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, देवनल फांउडेशन के डीएन सिंह मौजूद थे. वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक औक्सब्रिज के सौरभ कुमार,विनय कुमार बेलू, नाटय प्रतियोगिता के निर्णायक फिल्म निर्माता निदेशक राजेश सिन्हा, रांची से आये कोरियो ग्राफर सुधीर राज, सोमा सरकार, गीत प्रतियोगिता के निर्णायक नवोदय के शिक्षक प्रमोद कुमार, सीडी के शिक्षक सुनील देव नाथ थे. संचालन सदरूल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें