17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जनता विकास के पक्ष में: रेल राज्यमंत्री

बिहार की जनता विकास के पक्ष में: रेल राज्यमंत्रीसंवाददाता भागलपुरकेंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जातीय राजनीति से ऊब चुकी बिहार की जनता इस चुनाव में विकास के पक्ष में खड़ी दिख रही है. श्री सिन्हा बुधवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा […]

बिहार की जनता विकास के पक्ष में: रेल राज्यमंत्रीसंवाददाता भागलपुरकेंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जातीय राजनीति से ऊब चुकी बिहार की जनता इस चुनाव में विकास के पक्ष में खड़ी दिख रही है. श्री सिन्हा बुधवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में पूर्वी बिहार के जिन क्षेत्रों में गया, वहां पाया कि मतदाता परिवर्तन के पक्ष में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि एक कंधे पर भ्रष्टाचार और दूसरे कंधे पर जंगलराज रखकर विकास की बात करनेवालों पर जनता विश्वास नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 17 माह के कार्यकाल में केंद्र ने जिस तरह से जनोपयोगी योजना की शुरुआत की है, यह गरीबों के जीवन में परिवर्तन का संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण बिहार चुनाव में एनडीए गंठबंधन को लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जो महागंठबंधन बना है, वह प्रदेश में कानून का राज नहीं दे सकता है. बीजेपी में नहीं है परिवारवादभाजपा में परिवारवाद काे नकारते हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि परिवारवाद भाजपा में नहीं है. यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत कर रहा है और उसके पिता भाजपा में हैं तो इस आधार पर उसका टिकट काटा जाना न्यायोचित नहीं है. पार्टी में नहीं है बगावतपार्टी में बगावत की बाबत श्री सिन्हा ने कहा कि वे जहां भी गये, उन्हें बगावत जैसी बात देखने-सुनने को नहीं मिली. चुनाव के दौरान कभी-कभी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय नहीं होने का मतलब बगावत नहीं होता है. हमारी प्राथमिकता में है रेलवे में कंजेशन को समाप्त करना ट्रेनों की हो रही लेटलतीफी के बाबत श्री सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद रेल यात्रियों की संख्या में 16 गुना, और माल ढुलाई में आठ गुना वृद्धि हुई, जबकि रेल सुविधा उस अनुरूप नहीं बढ़ी. रेलवे कंजेशन को समाप्त करने के लिए हम रेलवे ट्रैक को डबल और ट्रिपल करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में रेलवे में आठ लाख करोड़ रूपये निवेश की योजना बनायी है. इसके अलावा एलआइसी ने डेढ़ लाख करोड़, ऊर्जा, कोयला व स्टील मंत्रालय ने रेलवे में एक लाख करोड़ रूपये के निवेश करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा एनएच पर जहां भी ओवरब्रिज की जरूरत है, वहां अारओबी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें