सेविका व उद्यपिका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली मतदाता को बताया मतदान का महत्व फोटो – मधेपुरा 03, 04कैप्शन – ग्वालपाड़ा में जागरूकता रैली भाग लेती सेविकाएं व अन्य कर्मी, उदाकिशुनगंज में रैली में भाग लेते लोक शिक्षा समिति सदस्य. प्रतिनिधि,ग्वालपाड़ामतदाताओं की शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी व मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान सेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन के साथ मतदाता जागरूक किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपस्थित सेविका व उद्यीपिका भी रैली में शामिल हुई. जागरूकता रैली को सीडीपीओ दर्शना कुमारी ने विदा किया. सीडीपीओ ने कहा कि अपना मत सही उम्मीदवार को बिना भय व लोभ व प्रलोभन के मत देना श्रेयकार होता है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. जागरूकता रैली मुख्य सड़क होते हुए झंझरी मोड़ से मध्य बजार होकर प्रखंड कार्यालय से पुन: बाल विकास कार्यालय पहुंची. मौके पर बीएमसी मनोज कुमार, एलएस कुमारी मिताली, रुखसाना, रीता, सेविका मीना कुमारी ममता झा, सुनीता देवी, रीना कुमारी, मुन्नी हेम्ब्रम, पूनम कुमारी, प्रियंवदा कुमारी, नीतु कुमारी आदि उपस्थित थी. उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर बुधवार को साक्षर भारत मिशन के तहत लोक शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम को प्रखंड समन्वयक कुणाल कुमार व लेखा समन्वयक अजय कुमार पासवान ने रैली रवाना किया. रैली में दर्जनों टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक व प्रेरकों ने मुख्य बाजार होते हुए गुदरी चौक, दुर्गा स्थान चौक ,सरयुग चौक, पटेल चौक का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का आह्वन किया. इस दौरान सशक्त लोकतंत्र बनाना है वोट डालने जाना है. सारे काम छोड़ दो, पहले जा कर वोट दो आदि स्लोगन लिखें. तखतियों को हाथ में लेकर नारे लगाये. रैली में प्रमोद चौधरी, संजीव कुमार, मुन्नी भारती, वीरेंद्र ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, सबीता खातून, रीणा कुमारी, चंपा कुमारी, भवेश कुमार, रंजु कुमारी अजय भारती, मुकेश कुमार, चंदन चौधरी, सुजित चौधरी, हरिकिशोर रजक, धीरेंद्र कुमार, मंजुषा कुमारी, टीना कुमारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सेविका व उद्यपिका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सेविका व उद्यपिका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली मतदाता को बताया मतदान का महत्व फोटो – मधेपुरा 03, 04कैप्शन – ग्वालपाड़ा में जागरूकता रैली भाग लेती सेविकाएं व अन्य कर्मी, उदाकिशुनगंज में रैली में भाग लेते लोक शिक्षा समिति सदस्य. प्रतिनिधि,ग्वालपाड़ामतदाताओं की शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी व मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement