14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी झारखंड में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगा

अडाणी झारखंड में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगाऊर्जा विभाग को दिया प्रस्ताव2700 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांटसुनील चौधरी, रांची अडाणी ग्रुप झारखंड में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगायेगा. इससे संबंधित एक प्रस्ताव ऊर्जा विभाग व जरेडा को दिया गया है. कंपनी द्वारा राज्य में कहीं भी उपयुक्त स्थल पर […]

अडाणी झारखंड में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगाऊर्जा विभाग को दिया प्रस्ताव2700 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांटसुनील चौधरी, रांची अडाणी ग्रुप झारखंड में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगायेगा. इससे संबंधित एक प्रस्ताव ऊर्जा विभाग व जरेडा को दिया गया है. कंपनी द्वारा राज्य में कहीं भी उपयुक्त स्थल पर पावर प्लांट लगाने की इच्छा जतायी गयी है. अडाणी सोलर पावर प्लांट के लिए 2700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसके लिए दो हजार एकड़ भूमि की जरूरत बतायी गयी है. भूमि किसी ग्रिड के नजदीक ही तलाशने की इच्छा जतायी गयी है. ताकि उत्पादित बिजली का लाइन लॉस न हो और सीधे ग्रिड को बिजली दी जा सके. बताया गया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड में अबतक का यह सबसे बड़ा प्रस्ताव है. 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू भी कर चुका हैअडाणी ग्रुप द्वारा राज्य में 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए 25 जून 2015 को उद्योग विभाग के साथ एमओयू किया गया है. एमओयू के अनुसार कंपनी द्वारा 4000 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट लगाया जायेगा. साथ ही 1.3 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता के यूरिया प्लांट, 3.3 मिलयन टन प्रतिवर्ष क्षमता के मेथनॉल प्लांट व सब्सटीच्यूट नेचुरल गैस (एसएनजी) प्लांट भी लगाया जाना है. सिंदरी फर्टिलाइजर के बिड में भी हिस्सा लेगाउद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाने के जीर्णोद्धार के लिए निकाले गये बिड में अडाणी ग्रुप भी हिस्सा लेगा. ताकि वहां फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना की जा सके. हालांकि अडाणी के सूत्रों ने बताया कि यह सही है कि कंपनी सिंदरी के बिड में हिस्सा लेने जा रही है. बिड डॉक्यूमेंट भी मंगा लिये गये हैं. हालांकि कंपनी कोयला आधारित फर्टिलाइजर प्लांट लगाना चाहती है. जबकि सिंदरी में गैस आधारित है. केंद्र सरकार यदि कोयला आधारित गैस प्लांट लगाने पर सहमति देगी, तभी अडाणी ग्रुप सिंदरी के लिए आगे बढ़ेगा. पीपीए के लिए सौर ऊर्जा नीति में होगा संशोधनराज्य सरकार द्वारा तैयार किये गये सौर ऊर्जा नीति में कुछ संशोधन किया जायेगा. बताया गया कि अडाणी द्वारा पावर परचेज एग्रीमेंट की बात रखी गयी है. इसके लिए सौर ऊर्जा नीति में अलग से प्रावधान किया जायेगा कि सोलर पावर प्लांट से उत्पादित बिजली किस दर पर और कितनी बिजली राज्य सरकार लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें