शराब दुकानों की बिक्री पर रहेगी आयोग की नजर : ऑब्जर्वर .. यूपी-बिहार की सीमा पर बनाये गये चेक पोस्ट.. नामांकन शुरू होते ही खर्च का लेखा-जोखा शुरूफोटो-26भोरे. बुधवार को चौथे चरण का नामांकन शुरू होते ही व्यय ऑब्जर्वर ने दौरा शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों के खर्च से लेकर सभी तरह की छोटी-से-छोटी चीजों पर आयोग की नजर है. नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों के क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब की दुकानों की बिक्री पर भी विशेष नजर रहेगी. यह देखा जायेगा कि वर्ष 2014 के अक्तूबर में कितनी कीमत की शराब की बिक्री हुई थी. इस वर्ष अक्तूबर में 20 प्रतिशत ज्यादा शराब की बिक्री मान्य होगी. अगर उससे ज्यादा की बिक्री पायी जाती है, तो आयोग उस पर कार्रवाई भी कर सकता है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूपी की सीमा पर चेक पोस्ट देखने पहुंचे कुचायकोट, हथुआ एवं भोरे विधानसभा क्षेत्रों के व्यय ऑब्जर्वर एके कोहली ने बताया कि 50 हजार रुपये तक की लिमिट तय की गयी है. इससे ज्यादा की राशि अगर कोई व्यक्ति कहीं लेकर जाता है, तो उसे उस पैसे का हिसाब देना होगा. उन्होंने बताया कि अगर 10 लाख से ज्यादा की राशि पकड़े जाने पर आयकर विभाग उस मामले की जांच करेगा. एक सवाल में जवाब में उन्होंने बताया कि विदेशों से आनेवाले पैसे को इंडिया में ट्रांसफर करनेवाली कंपनियों के एजेंट उस कंपनी के कागजात को साथ लेकर चलेंगे, साथ ही उन्हें अपनी दुकान के ट्रांजेक्शन हिसाब देना होगा. उसके बाद ही वे पैसे लेकर जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
शराब दुकानों की बक्रिी पर रहेगी आयोग की नजर : ऑब्जर्वर
शराब दुकानों की बिक्री पर रहेगी आयोग की नजर : ऑब्जर्वर .. यूपी-बिहार की सीमा पर बनाये गये चेक पोस्ट.. नामांकन शुरू होते ही खर्च का लेखा-जोखा शुरूफोटो-26भोरे. बुधवार को चौथे चरण का नामांकन शुरू होते ही व्यय ऑब्जर्वर ने दौरा शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों के खर्च से लेकर सभी तरह की छोटी-से-छोटी चीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement