22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को धमकानेवालों की खैर नहीं

वोटरों को धमकानेवालों की खैर नहीं विधानसभा चुनाव . अर्धसैनिक बलों के हवाले होगा गोपालगंज अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां पहुंचीं पुलिस मुख्यालय से 93 कंपनिनयां अर्धसैनिक बलों की है मांगफोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में इस बार काफी चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले में पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात होंगे. अभी […]

वोटरों को धमकानेवालों की खैर नहीं विधानसभा चुनाव . अर्धसैनिक बलों के हवाले होगा गोपालगंज अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां पहुंचीं पुलिस मुख्यालय से 93 कंपनिनयां अर्धसैनिक बलों की है मांगफोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में इस बार काफी चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले में पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात होंगे. अभी तक पांच कंपनियां पहुंच चुकी हैं. पुलिस मुख्यालय से 93 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग की गयी थी. इस बार के चुनाव में बूथों पर बिहार पुलिस के जवान की जगह अर्धसैनिक बल दिखेंगे. मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए अर्धसैनिक बल लगातार विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहा है. अवैध दारू धंधे के खिलाफ भी लगातार अभियान जारी है. हजारों लीटर दारू नष्ट किये जा चुके हैं. चुनाव से पहले खास कर दबंगों पर पुलिस की नजर रहेगी. अभी तक छह हजार अपराधियों पर 107 की तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी है. खास कर चुनाव में बाधा पहुंचानेवाले व मतदाताओं को धमकाने वालों की खैर नहीं होगी. जिले में 216 भेद्य टोलों को चिह्नित किया गया है. ये टोले दलित व महादलित बस्तियों के हैं, जहां दबंग वोट डालने के लिए दबाव डाल सकते हैं.नक्सलग्रस्त इलाकों में चार बजे तक वोटिंग बैकुंठपुर प्रखंड के नक्सलग्रस्त इलाकों के विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. नक्सलग्रस्त इलाके के बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. अधिकारी भी मॉनीटरिंग करते रहेंगे. क्या कहती हैं एसपी (फोटो फोल्डर में है)चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में होगा. हर बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. दबंगों की पहचान की जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. किसी भी मतदान केंद्र पर कोई दबाव देता है, तो तुरंत संपर्क करें. निताशा गुड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें