इमरजेंसी वार्ड को चालू करने में विभाग नहीं ले रहा रुचि करीब दो सप्ताह पहले एनजीओ ने पूरा किया था जीर्णोद्धार का कामपुरुष वार्ड में करीब पांच महीने से चल रहा है इमरजेंसी का कामअभी तक अस्पताल प्रशासन नहीं कराया फर्निचर व बिजली का कार्यफोटो: 05 जीर्णोद्धार के बाद चालू होने के इंतजार में इमरजेंसी वार्ड.सीवान. सदर अस्पताल के इमरजेंसी के जीर्णोद्धार का कार्य करीब दो सप्ताह पहले पूरा हो जाने के बाद भी उसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका. छह अक्तूबर को जांच समिति के आने को लेकर जिस स्पीड से जीर्णोद्धार का कार्य पूरा करने के लिए एनजीओ पर दबाब बनाया गया, तब ऐसा लगा कि पांच अक्तूबर को इमरजेंसी वार्ड चालू हो जायेगा. लेकिन जांच समिति के नहीं आने की ज्योंहि सूचना मिली, इमरजेंसी को चालू कराने का कार्य धीमा हो गया. एनजीओ ने करीब अपना कार्य पूरा कर लिया है.जीर्णोद्धार के बाद फर्निचर व बिजली की वायरिंग तथा उपकरण लगाने का कार्य अभी नहीं शुरू हुआ है. करीब पांच महीने से इमरजेंसी का कार्य पुरुष वार्ड में ही संयुक्त रूप से चल रहा है. दोनों वार्ड एक साथ चलने के कारण मरीजों को परेशानी होती है. मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को उस समय अधिक परेशानी होती है, जब बरसात होने पर पुरुष वार्ड में करीब डेढ़ फुट पानी लग जाता है. यही हाल पुराने ओटी रूम का है. अस्पताल में 20 अप्रैल को हुई तोड़-फोड़ की घटना के बाद पुराने ओटी में काम नहीं हो रहा था.अस्पताल प्रशासन ने करीब पांच महीने में इस ओटी को चालू करने में कोई रुचि नहीं दिखाई.ओटी चालू नहीं होने से करीब पांच महीने तक सदर अस्पताल में सिजेरियन तथा अन्य ऑपरेशन होने बंद हो गये. प्रसव कराने आने वाली गरीब महिलाओं को सिजेरियन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ा.डेंगू का दो नये मरीज मिलेसीवान. जिले के गुठनी बाजार पश्चिम निवासी स्व रामेश्वर चौधरी के पुत्र राजेंद्र यादव की जांच में डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. राजेंद्र यादव को उनके परिजनों ने उपचार के लिए गोरखपुर के गोरखनाथ अस्पताल में भरती कराया है.परिजनों ने बताया कि उन्हें घर पर ही यह बीमारी हुई है.चुनाव ड्यूटी में आये एक अर्धसैनिक बल के जवान की ब्लड जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है. जवान ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है तथा करीब 20 दिन पहले सीवान चुनाव ड्यूटी में आया था. उसने बताया कि दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के कैंप में वह रहता है तथा वहीं पर डेंगू से अाक्रांत हुआ है.
BREAKING NEWS
इमरजेंसी वार्ड को चालू करने में विभाग नहीं ले रहा रुचि
इमरजेंसी वार्ड को चालू करने में विभाग नहीं ले रहा रुचि करीब दो सप्ताह पहले एनजीओ ने पूरा किया था जीर्णोद्धार का कामपुरुष वार्ड में करीब पांच महीने से चल रहा है इमरजेंसी का कामअभी तक अस्पताल प्रशासन नहीं कराया फर्निचर व बिजली का कार्यफोटो: 05 जीर्णोद्धार के बाद चालू होने के इंतजार में इमरजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement