7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में मुखिया पति की गोली मार कर हत्या

गढ़वा में मुखिया पति की गोली मार कर हत्या पशु व्यवसायी भी था जट्टू खान- पत्नी पिपरा पंचायत की मुखिया है- बाइक से पीछा कर मारी गयी गाेली- विराेध में साढ़े तीन घंटे एनएच 75 जाम रहा- जट्टू के साथ रहे दाेनाें कर्मचारियाें से पूछताछ7जीडब्लूपीएच5-मृतक जट्टू खान की तसवीर7जीडब्लूपीएच4-हत्या के बाद सड़क जाम कर बैठे […]

गढ़वा में मुखिया पति की गोली मार कर हत्या पशु व्यवसायी भी था जट्टू खान- पत्नी पिपरा पंचायत की मुखिया है- बाइक से पीछा कर मारी गयी गाेली- विराेध में साढ़े तीन घंटे एनएच 75 जाम रहा- जट्टू के साथ रहे दाेनाें कर्मचारियाें से पूछताछ7जीडब्लूपीएच5-मृतक जट्टू खान की तसवीर7जीडब्लूपीएच4-हत्या के बाद सड़क जाम कर बैठे मृतक के परिवार के सदस्यप्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित पिपरा पंचायत की मुखिया नाजिया परवीन के पति जट्टू खान (45) की मंगलवार की रात गाेली मार कर हत्या कर दी गयी. वह पशु व्यवासायी था. रात लगभग 8.30 बजे अपने कर्मचारी बेलचंपा निवासी दिलीप पासवान व सिद्दे निवासी इम्तेयाज अंसारी के साथ गढ़वा से बाइक से जा रहा था. चेतना गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने जट्टू खान की बाइक का पीछा कर उस पर गोली चला दी. गाेली लगने से बाइक सवार तीनों लोग गिर गये. जट्टू के दाेनाें कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गये. जट्टू खान काे तीन गाेली लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह चेतना रेलवे लाइन के समीप जट्टू खान का शव मिला.पत्नी को नौकरी देने की मांग हत्या के विरोध में बुधवार काे उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर गढ़वा शहर में करीब साढ़े तीन घंटे तक एनएच-75 को जाम रखा. डीएसपी प्रेमनाथ व थाना प्रभारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. आक्राेशित लोग उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम करनेवालों में मृतक की पत्नी मुखिया नाजिया परवीन, मां खैरून बीबी, खुशबू निशा, सावरा बीबी, अायशर बीबी, परवेज आलम, राजू खान, रोज परवीन, शमशाद सिद्दीकी, सानिया परवीन आदि शामिल थे. पुलिस जट्टू खान के दोनों कर्मचारी इम्तेयाज अंसारी और दिलीप पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें