मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के 9402 आवेदन लंबित- लाभुकों को यह लाभ एनएससी के जरिये पाेस्ट ऑफिस के माध्यम से मिलेंगेवरीय संवाददाता रांचीमुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के 9402 आवेदन पोस्ट ऑफिस में लंबित है़ं पोस्ट ऑफिस में दिये गये अावेदनों में त्रुटियाें के कारण ये लंबित है़ं लाभुकों का एनएससी(नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) अब तक नहीं मिल पाया है़ वर्ष 15-16 में 1782 आवेदन फिर जमा हो गये है़ं सारे आवेदन पोस्ट ऑफिस भेजे गये है़ं पोस्ट ऑफिस में आवेदन भरने की प्रक्रिया लंबी होने की वजह से परेशानी हो रही है़ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा ने इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार व संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है़ आवेदन लेने की धीमी प्रक्रिया के संबंध में कई सीडीपीओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारी से शिकायत भी की है़ वर्जन…………….आवेदनों का निष्पादन धीमा होने की वजह से ये लंबित है़ं नये आवेदन भी आ रहे है़ं दूसरी ओर पुराने आवेदनों का निष्पादन अब तक नहीं हुआ है़ इसकी सूचना उपायुक्त को दे दी है़ एनएन वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांचीलंबित आवेदनों की संख्या इस प्रकार हैप्रखंड के नाम® आवेदनों की संख्यातमाड़®241ओरमांझी®653बेड़ो®773नामकुम®720मांडर®621बुढ़मू®441सदर रांची®1517अनगड़ा®364चान्हो®742सिल्ली®627कांके®1385सोनाहातु®589नगड़ी®247लापुंग®452बुंडू®812रातू®901
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के 9402 आवेदन लंबित
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के 9402 आवेदन लंबित- लाभुकों को यह लाभ एनएससी के जरिये पाेस्ट ऑफिस के माध्यम से मिलेंगेवरीय संवाददाता रांचीमुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के 9402 आवेदन पोस्ट ऑफिस में लंबित है़ं पोस्ट ऑफिस में दिये गये अावेदनों में त्रुटियाें के कारण ये लंबित है़ं लाभुकों का एनएससी(नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) अब तक नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement