मुंबई : हाल ही में महाराष्ट्र में बाघ संरक्षण का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से उन्हें बचाने की अपील की. मंत्रियों एवं राजनीतिज्ञों के साथ बच्चन ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया.
यहां एक कार्यक्रम में बच्चन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने आप को एक ब्रांड एंबेसडर के रुप में सफल तब मानूंगा जब बाघों का संरक्षण और उनकी सुरक्षा सफल हो जाएगी. अगर मेरी आवाज और चेहरा इस अच्छी पहल में कोई भूमिका निभा सकते हैं तो मैं इसके लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा.’
इस अवसर पर उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया. उन्होंने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में दो सफारी बसों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुगंतिवर भी मौजूद रहे. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया कि,’ बाघ ने उनकी गाड़ी का 4 किलोमीटर तक पीछा भी किया था जो अद्भुत था.