रेहला (पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के केतात में एनएच-75 मुख्य मार्ग के बगल में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट हुई. पांच अपराधियों ने बैंक के कैशियर रूम में घुस कर 8,44,909 रुपये लूट लिये. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. दाे बाइक से पांच अपराधी बैंक पहुंचे. तीन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. एक चेहरा ढके हुए था. बताया गया कि अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने गये चंदन गुप्ता से भी 20 हजार, गुड्डू से तीन हजार व उमेश चौबे से पांच हजार रुपये लूट लिये.
बंद कर दिया था सीसीटीवी कैमरा : बैंक प्रबंधक रोलेंड टोप्पो ने बताया कि बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया था. इसके बाद कैशियर ए बारग के पास जाकर कैशियर रूम से आठ लाख, 44 हजार, 909 रुपये लूट लिये. जिस समय घटना हुई, प्रबंधक बैंक में नहीं थे. जानकारी मिलने के बाद वह पहुंचे, तब उन्हें पूरी जानकारी दी गयी.
चौकीदार व ग्राहक से मारपीट : जानकारी के अनुसार, केतात स्थित इस बैंक में चौकीदार तैनात है. चौकीदार लालजी राम के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. एक अपराधी जो गेट के पास खड़ा था, हथियार लेकर लोगों को डरा रहा था. ग्राहक उमेश चौबे ने प्रतिवाद किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा होगा.