21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में राजस्व कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

गढ़वा. बिशुनपुरा अंचल के राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक राजकुमार गुप्ता को रांची से आयी निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह जमीन की दाखिल-खारिज के लिए मुसलिम अंसारी से पांच हजार रुपये घूस ले रहा था. निगरानी की टीम का नेतृत्व डीएसपी बी तिर्की कर रहे […]

गढ़वा. बिशुनपुरा अंचल के राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक राजकुमार गुप्ता को रांची से आयी निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह जमीन की दाखिल-खारिज के लिए मुसलिम अंसारी से पांच हजार रुपये घूस ले रहा था. निगरानी की टीम का नेतृत्व डीएसपी बी तिर्की कर रहे थे. निगरानी की टीम राजकुमार को अपने साथ रांची ले गयी. इस कार्रवाई से बिशुनपुरा कार्यालय के कर्मचारियों में दहशत है.
मुसलिम अंसारी ने शिकायत की थी : बिशुनपुरा अंचल के पतरिया गांव निवासी मुसलिम अंसारी ने राजस्व कर्मी राजकुमार गुप्ता की निगरानी में शिकायत की थी. आराेप लगाया था कि जमीन की दाखिल खारिज के लिए उससे पांच हजार रुपये घूस मांगी गयी है. पैसा नहीं देने के कारण दाखिल खारिज नहीं की जा रही है. शिकायत के आलोक में निगरानी विभाग की टीम पिछले दो दिनों से राजकुमार गुप्ता पर नजर रख रही थी. मंगलवार काे मुसलिम अंसारी ने जैसे ही राजस्व कर्मचारी को रिश्वत की राशि दी, वहां माैजूद निगरानी की टीम ने राजकुमार गुप्ता काे रंगे हाथ पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें