11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला गिरोह का सरगना गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को आज अंतरजिला अपराधी गिरोह के सदस्य लोहरदगा निवासी उज्जवल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य पेशा रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला में एटीएम से पैसे निकालनेवालों से लूटपाट करना है. उज्जवल कुमार गुप्ता गिरोह का मुख्य सरगना है. दूसरे सरगना रीतेश महतो की […]

खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को आज अंतरजिला अपराधी गिरोह के सदस्य लोहरदगा निवासी उज्जवल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य पेशा रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला में एटीएम से पैसे निकालनेवालों से लूटपाट करना है. उज्जवल कुमार गुप्ता गिरोह का मुख्य सरगना है. दूसरे सरगना रीतेश महतो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
रीतेश भी लोहरगदा का रहनेवाला है. उज्जवल ने पुलिस को बताया कि वह गिरोह के साथ लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसडीओ दीपक शर्मा ने बताया कि उज्जवल हाल ही जेल से जमानत पर छूटा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधिक गिरोह पांच मई को शहर के एटीएम केंद्र के आसपास घूम रहा है.
त्परित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार सहदेव प्रसाद के नेतृत्व में टीम एटीएम केंद्रों की निगरानी करने लगी. इसी बीच खूंटी के अनिगड़ा स्थित आईओएल के सुपरवाईजर नंदलाल कर्मकार पीएबी बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये की निकासी कर मुख्य पथ पर ज्योही आये, अपराधी उज्जवल कुमार गुप्ता उनसे राशि छीनकर भगत सिंह चौक की ओर भागने लगा.एसडीपी दीपक शर्मा व पुलिस बल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें