हम में से ऐसे कई लोग हैं जो सुई के नाम सुनते ही भाग खड़े होते हैं. अगर आप भी सूई लगवाने से घबराते हैं. तो शायद यह खबर आपको खुश कर दे. हालिया हुए एक शोध में विशषज्ञों ने 3डी प्रिंटर की मदद से ऐसी सूक्ष्म सूई बनाई है जो बिना किसी दर्द के शरीर में दवा पहुंचा सकेगी.
3डी प्रिंटर की मदद बनी ये सूक्ष्म सूई बिना किसी दर्द के मरीज के शरीर में दावा डाल सकेगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि बायोमैटेरियल से बनी इस सूई की सबसे बड़ी खासियत है कि यह मरीज के शरीर में पहुंचकर घुल जाती है. इस सूई का इस्तेमाल त्वचा कैंसर समेत कई अन्य गंभीर बीमारियों में किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, शरीर में दवा पहुंचाने के लिए इन सूइयों की श्रृंखला का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें प्रत्येक सूई का व्यास सिरे की ओर 20 माइक्रोमीटर और आधार की ओर 200 माइक्रोमीटर का होगा. जबकि लंबाई एक मिलीमीटर रखी गई है.
ओहियो स्थित एक्रोन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता वोन चोई ने कहा, ‘3डी प्रिंटर की सहायता से इस श्रृंखला को तैयार करना मुश्किल था, क्योंकि इसमें कुछ प्रिंट न किए जा सकने वाली दवाओं और घोल का इस्तेमाल किया गया है. सूई में दवा को क्रॉसलिंकिंग प्रक्रिया द्वारा पहुंचाया गया.’
उम्मीद है कि अगले पांच से दस सालों में इस तकनीक का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किए जाने की उम्मीद है.