एनवाइसीसी, डे-बोर्डिंग व बिरसा मुंडा क्लब फाइनल मेंरांची जिला खोखो प्रतियोगिताखेल संवाददाता, रांचीरांची जिला खोखो संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रांची जिला खोखो पुरुष व महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन एनवाइसीसी, डे-बोर्डिंग और बिरसा मुंडा क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र रांची ने एनवाइसीसी को 5-3 अंकों से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में बिरसा मुंडा क्लब ने डीएवी गांधीनगर को 9-2 अंकों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र रांची ने संघर्षपूर्ण मैच में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय बुंडू को 12-11 अंकों से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में एनवाइसीसी ने कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय सोनाहातु को 5-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, जेएससीए सदस्य राजीव रंजन और सचिव अजय झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह प्रात: आठ बजे से सात सितंबर को आयोजित की जायेगी. समारोह के मुख्य अतिथि दीपक बंका होंगे.
एनवाइसीसी, डे-बोर्डिंग व बिरसा मुंडा क्लब फाइनल में
एनवाइसीसी, डे-बोर्डिंग व बिरसा मुंडा क्लब फाइनल मेंरांची जिला खोखो प्रतियोगिताखेल संवाददाता, रांचीरांची जिला खोखो संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रांची जिला खोखो पुरुष व महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन एनवाइसीसी, डे-बोर्डिंग और बिरसा मुंडा क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement